शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubhman Gill feels to fill the shoes of Rohit Sharma and Virat Kohli itself a uphill task
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 6 जुलाई 2024 (18:33 IST)

रोहित कोहली की जगह लेने का सोचना भी शुभमन गिल को दबाव में ला रहा है

Shubhman Gill
जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टी20 टीम की अगुवाई कर रहे शुभमन गिल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खुद को सलामी बल्लेबाज के तौर पर ढालने चाहते हैं लेकिन वह समझते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार उपलब्धियों को दोहराना काफी मुश्किल है।गिल ने कहा कि वह कोहली और रोहित जैसे दो महान खिलाड़ियों की बराबरी करने के बारे में सोच कर खुद पर दबाव हावी नहीं होने देना चाहते है।

हाल ही में संपन्न टी20 विश्व कप में भारत की रिजर्व टीम का हिस्सा रहे गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रोहित भाई सलामी बल्लेबाज थे और विराट भाई ने भी इस विश्व कप में पारी का आगाज किया।  मैंने टी20 में भी पारी का आगाज किया है। इसलिए, मुझे लगता है कि मैं टी20 में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाना चाहूंगा।’’

गिल ने रोहित और कोहली के इस प्रारूप से संन्यास के बाद अपेक्षाओं के दबाव से निपटने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ दबाव और अपेक्षाएं...मुझे लगता है कि ये हमेशा रहते हैं।  विराट भाई और रोहित भाई ने जो हासिल किया है, अगर मैं उसे हासिल करने या उस तक पहुंचने की कोशिश करूंगा, तो यह मेरे लिए बहुत मुश्किल होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर खिलाड़ी का अपना लक्ष्य होता है, जहां वह पहुंचना चाहता है। यही दबाव है। अगर आप वहां पहुंचना चाहते हैं जहां दूसरे लोग पहुंच चुके हैं, तो आप पर अधिक दबाव होगा।’’

मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय में पारी का आगाज करना चाहता हूं: गिल

गिल ने कहा कि आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार फॉर्म में रहे अभिषेक शर्मा पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के शुरुआती मैच में उनके साथ पारी की शुरुआत करेंगे।उन्होंने कहा, ‘‘अभिषेक शर्मा मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे और रुतुराज गायकवाड़ तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे।’’

हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के बाद गिल ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस का नेतृत्व किया था।गिल को आईपीएल में मिली कप्तानी के अनुभव से फायदा होने की उम्मीद है।उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने पहली बार अपनी आईपीएल टीम की कप्तानी की तो मैंने बहुत सारे सबक सीखे। मुझे अपने बारे में और नेतृत्व के तरीके के बारे में बहुत सी बातें जानने को मिलीं।’’
ये भी पढ़ें
ओलंपिक से पहले भारतीय हॉकी टीम तीन दिवसीय शिविर के लिए स्विट्जरलैंड की यात्रा करेगी