मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubhman Gill and Jos Buttler powers Rajasthan Royals beyound two hundred
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (21:50 IST)

शुभमन और बटलर का कहर, राजस्थान के सामने बनाए 209 रन

GTvsRR
GTvsRR शुभमन गिल (84) और जॉस बटलर (नाबाद 50) की आतिशी अर्धशतकीय पारियों के दम पर गुजरात टाइटंस ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। 11वें ओवर में महीश तीक्षणा ने साई सुदर्शन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। साई सुदर्शन ने 30 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से (39) रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जॉस बटलर ने शुभमन गिल के साथ पारी को संभाला।
दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। 17वें ओवर में महीश तीक्षणा ने शतक की ओर बढ़ रहे शुभमन गिल को आउटकर गुजरात को बड़ा झटका दिया। शुभमन गिल ने 50गेंदों में पांच चौके और चार छक्के लगाते हुए (84) रनों की पारी खेली। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर (13) और राहुल तेवतिया (नौ) रन बनाकर आउट हुये। गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया। जॉस बटलर ने 26 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 50) रनों की पारी खेली। शाहरुख खान (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे।राजस्थान रॉयल्स की ओर से महीश तीक्षणा ने दो विकेट लिये। जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
IPL इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने 14 साल के सूर्यवंशी