मेरा बेटा एंटरटेनमेंट का विषय नहीं, ट्रोलर्स पर भड़की बुमराह की पत्नी संजना गणेशन, बुरी तरह लगाई लताड़
जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन, जो कि एक स्पोर्ट्स एंकर भी हैं, ने सोशल मीडिया पर उनके 1.5 साल के बेटे को ट्रोल करने के लिए कुछ लोगों को बुरी तरह लताड़ लगाई है। बुमराह और संजना के बेबी का नाम अंगद है। कुछ लोग मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच के दौरान अंगद (Angad) के एक्सप्रेशन को लेकर ट्रोल कर रहे थे। इस मैच के दौरान 3 से 4 सेकंड की वीडियो में अंगद को अपनी मां संजना की गोद में बैठे हुए दिखाया था। दोनों बुमराह (Jasprit Bumrah) को सपोर्ट करने वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे।
संजाना गणेशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी डाल लिखा, "हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है। जसप्रीत और मैं अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, क्योंकि इंटरनेट एक घृणित, घिनौनी जगह है और मैं एक बच्चे को कैमरों से भरे क्रिकेट स्टेडियम में लाने के निहितार्थों को पूरी तरह से समझती हूं, लेकिन कृपया समझें कि अंगद और मैं जसप्रीत का समर्थन करने के लिए वहां थे और कुछ नहीं"
संजना (Sanjana Ganesan) ने 1.5 के अंगद के लिए मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े शब्दों जैसे कि "Depression" और "Trauma" का उपयोग करने की भी कड़ी निंदा की।
उन्होंने लिखा "एक बच्चे के संदर्भ में आघात और अवसाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना इस बात को दर्शाता है कि हम एक समुदाय के रूप में क्या बन रहे हैं और यह वास्तव में बहुत दुखद है। आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते, हमारे जीवन के बारे में कुछ नहीं जानते और मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप ऑनलाइन अपनी राय उसी के अनुसार रखें"
Sanjana Ganesan Instagram Story
रविवार को जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए, जिस से उनकी टीम को लगातार पांचवी जीत मिली। वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे, उन्होंने सितंबर 2023 में अपने बेटे अंगद का स्वागत किया।