सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Bumrah takes 4 wickets, Rishabh flops again, Mumbai Indians fifth consecutive win
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 27 अप्रैल 2025 (21:03 IST)

बुमराह के 4 विकेट, ऋषभ एक बार फिर फ्लॉप, मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवी जीत

LSG vs MI
मुंबई इंडियंस विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकलटन (58 रन) और सूर्यकुमार यादव (54 रन) के अर्धशतकों के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (22 रन देकर चार विकेट) की अगुआई में शानदार गेंदबाजी से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 54 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत से तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
 
आईपीएल में हमेशा की तरह धीमी शुरूआत के बाद लय पकड़ने वाली मुंबई इंडियंस 10 मैच में 12 अंक लेकर गुजरात टाइटन्स (आठ मैच में 12 अंक) से नीचे बनी हुई है। एलएसजी 10 अंक से छठे स्थान पर है।
 
सूर्यकुमार 28 गेंदों में चार छक्के और इतने ही चौके जड़ लगातार रन बटोरते हुए इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपने तीसरे अर्धशतक के साथ 400 रन का आंकड़ा पार किया। भारत के टी20 कप्तान ने आईपीएल में 4,000 रन भी पूरे किए।
 
रिकलटन ने भी 25 गेंद में आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 32 गेंद की पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के जमाए। रिकलटन ने विल जैक्स (29 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की भागीदारी निभाई जिससे मुंबई ने इंडियंस ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सात विकेट पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया।


 
जवाब में एलएसजी की टीम बुमराह (22 रन देकर चार विकेट), ट्रेंट बोल्ट(20 रन देकर तीन विकेट) और विल जैक्स (दो ओवर में 18 रन देकर दो विकेट) के झटकों से 20 ओवर में 161 रन पर आउट हो गई। मुंबई इंडियंस ने लीग मैच में पहली दफा एलएसजी को हराया है।
 
एलएसजी ने पावरप्ले में ऐडन मारक्रम (09) का विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए थे जिन्हें बुमराह ने अपना पहला शिकार बनाया।
 
लेकिन अगले ही ओवर में जैक्स ने कमाल कर दिया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन (27 रन) को लांग ऑफ पर सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट कराया।
 
एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत (04) ने अगली गेंद पर चौका लगाया लेकिन जैक्स की तीसरी गेंद को रिवर्स स्वीप किया और शॉर्ट थर्ड मैन पर कर्ण शर्मा ने उनका कैच लपकने में कोई कोताही नहीं बरती।


उसके लिए मिचेल मार्श ने 34 रन, आयुष बदोनी ने 35 रन और डेविड मिलर ने 24 रन बनाए लेकिन मुंबई इंडिंयस के गेंदबाजों के सामने कोई मजबूत साझेदारी नहीं बनने के कारण टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई।
 
बुमराह ने मारक्रम के बाद डेविड मिलर, अब्दुल समद और आवेश खान के विकेट झटके जबकि बोल्ट ने मार्श, बदोनी और दिग्वेश राठी के विकेट झटके।
 
इससे पहले रिकलटन और सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस को 200 से अधिक के स्कोर तक पहुंचाने की ओर अग्रसर किया जबकि अन्य मुख्य बल्लेबाज तिलक वर्मा (06) और हार्दिक पंड्या (05) जल्दी आउट हो गए।


 
सूर्यकुमार की पारी का सबसे शानदार शॉट प्रिंस यादव (44 रन देकर एक विकेट) की कमर से ऊंची गेंद पर घुटनों के बल बैठकर फाइन लेग पर छक्का लगाना रहा।
 
अंत में नमन धीर ने 11 गेंद में दो चौके और दो छक्के से नाबाद 25 रन और पदार्पण करने वाले कॉर्बिन बॉश ने 10 गेंद में 20 रन का योगदान दिया। बॉश ने 26 रन देकर एक विकेट भी अपने नाम किया।
 
एलएसजी के लिए आवेश खान और मयंक यादव ने दो दो विकेट हासिल किए।
 
स्पिन के अनुकूल पिच की उम्मीद में एलएसजी का पहले गेंदबाजी करने का फैसला कुछ हद तक बल्लेबाजों के अनुकूल पिच पर उलटा पड़ गया क्योंकि उनका कोई भी गेंदबाज स्ट्रोक प्ले को नियंत्रित नहीं कर पाया।
 
मुंबई इंडियंस की रन बनाने की गति 10 रन प्रति ओवर के आसपास रही जबकि दूसरे हाफ में तो ऐसा लग रहा था कि वे काफी धीमी गति से रन बना रहे हैं।
 
मुंबई इंडियंस ने फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा (12 रन) का विकेट भले ही शुरू में खो दिया हो लेकिन रिकलटन ने पावरप्ले में तेजी से रन जुटाये।
 
लगातार दो अर्धशतक लगाने के बाद मैच में उतरे रोहित ने चोट के बाद वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव (40 रन देकर दो विकेट) का स्वागत लगातार दो छक्कों के साथ किया। लेकिन भारतीय कप्तान धीमी गेंद पर आउट हो गए।
 
मयंक ने तीसरे ओवर में 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर रोहित को ऑफ स्टंप के बाहर कैच कराया।
 
इस शुरुआती झटके का कोई असर नहीं हुआ और बाएं हाथ के दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिकलटन ने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों की गेंदों पर शानदार शॉट लगाए।
 
पर वह दिग्वेश राठी की गेंद पर आउट हो गए। अंत में नमन धीर और बॉश ने मुंबई इंडियंस को 200 रन का स्कोर पार कराया। नमन को ‘गेज टेस्ट’ में विफल होने के कारण अपना बल्ला बदलना पड़ा।  (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
'ये मेरा होम ग्राउंड है' विराट कोहली का केएल राहुल को तगड़ा जवाब, IPL 2025 में Unstoppable हुई RCB की टीम