मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rajasthan wins the toss and elects to bowl first agiainst Gujarat
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (19:16 IST)

राजस्थान ने टॉस जीतकर गुजरात के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी (Video)

GTvsRR
RRvsGTराजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 47वें मैच में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टॉस के बाद पराग ने कहा कि पिच अच्छी दिख रही है, थोड़ा कम उछाल देखने को मिल सकता है। राजस्थन ने आज टीम में दो बदलाव किये है फजलहक फारूकी और तुषार देशपांडे की जगह महेश दीक्षाना और युद्धवीर सिंह को एकादश में जगह दी गई है।वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि आज के मैच में एक बदलाव है करीम जनत अपना पदार्पण कर रहे हैं।(एजेंसी) दोनों टीमें इस प्रकार है:-

राजस्थान रॉयल्स (एकादश): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ़्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा और युधवीर सिंह चरक।

गुजरात टाइटंस (एकादश): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद ख़ान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
ये भी पढ़ें
कोलकाता के खिलाफ बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी पर होंगी दिल्ली की नजरें