श्रेयस अय्यर ने रणजी में मचाया कोहराम, IPL Mega Auction में यह टीम लगा सकती है बड़ी बोली
Shreyas Iyer Double Century : इस समय भारतीय खेमे से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में कोहराम मचा दिया है। एलिट ग्रुप ए में ओडिशा और मुंबई के बीच खेले जा रहे मैच में उन्होंने एक शानदार दोहरा शतक जड़ा है, उनकी डबल सेंचुरी सिर्फ 201 गेंदों में आई, उन्होंने यह पारी टी20 अंदाज में खेली है। अपनी पूरी पारी में उन्होंने 228 गेंदों में में 233 रन बनाए, जिसमें 24 चौके और 9 छक्के शामिल थे, यानी ज्यादातर रन सिर्फ बाउंड्री से आए हैं।
3 साल बाद ठोका शतक
श्रेयस फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 साल से कोई शतक नहीं जड़ पाए थे, वे कंधे की चोंट की वजह से काफी वक्त से संघर्ष कर रहे थे, इस से पहले उनका पिछला फर्स्ट क्लास शतक नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था। दोहरे शतक की बात करें तो इससे पहले अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेलते हुए 2017 में दोहरा शतक जड़ा था जब ऑस्ट्रेलिया की A टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत का दौरा किया था, वहीँ रणजी ट्रॉफी में उनका दोहरा शतक 2015 में आया था।
श्रेयस को दूसरे छोर से मिला सिद्धेश लाड का साथ
खबर लिखने तक मुंबई की टीम 4 विकेट गवा कर 602 रनों पर खेल रही है और इस पहाड़ जैसे स्कोर में श्रेयस के अलावा सिद्धेश लाड की भी अहम भूमिका रही है जिन्होंने मजबूत साझेदारी कर टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया। Siddhesh Lad 337 रनों पर 169 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
IPL Mega Auction में लग सकती है बड़ी बोली
IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर थे लेकिन IPL Mega ऑक्शन से पहले KKR ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था और ठीक बड़ी नीलामी से पहले उन्होंने यह दोहरा शतक जड़ खुद को साबित किया, ऐसे में कई टीम उनपर बड़ी बोली लगा सकती है जिनमे से एक होगी दिल्ली कैपिटल्स जिन्होंने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज किया है।