मंगलवार, 10 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India A players protested against replaced ball, claims report Warner, Cowan seek clarity
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 6 नवंबर 2024 (17:46 IST)

भारत A ने बदली गई गेंद का किया था विरोध, वार्नर और कोवान ने मांगा स्पष्टीकरण

भारत A ने बदली गई गेंद का किया था विरोध, वार्नर और कोवान ने मांगा स्पष्टीकरण - India A players protested against replaced ball, claims report Warner, Cowan seek clarity
भारत ए के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पिछले सप्ताह खेले गए पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के अंतिम दिन के खेल के दौरान दी गई बदली हुई गेंद की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया, जबकि डेविड वार्नर और एड कोवान ने मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से स्पष्टीकरण देने को कहा है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
 
यह मसला पिछले सप्ताह मैकाय में खेले गए चार दिवसीय मैच के अंतिम दिन सामने आया था जब अंपायरों ने भारतीय टीम को अलग गेंद दी। भारतीय खिलाड़ी, विशेषकर इशान किशन, इस फैसले से नाखुश थे तथा इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इसे मूर्खतापूर्ण फैसला करार दिया था।
 
सिडनी मार्निंग हेराल्ड में बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय टीम गेंद बदलने को लेकर नहीं बल्कि बदली गई गेंद की स्थिति को लेकर विरोध कर रही थी।
 
रिपोर्ट में कहा गया है,‘‘ इस मामले को लेकर एक तथ्य जो अभी तक पता नहीं था यह है कि भारत ए की टीम इसलिए नाराज नहीं थी कि गेंद को बदल दिया गया है बल्कि वह बदली गई गेंद की स्थिति को लेकर नाखुश थी। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं था क्योंकि खिलाड़ियों और अंपायरों के बीच बदली गई गेंद को लेकर दशकों से बहस होती रही है।’’
 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और एड कोवान ने अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से यह स्पष्ट करने को कहा है कि मैकाय में मैच के अंतिम दिन क्या हुआ था।
 
वार्नर ने कहा कि यह मामला जल्द से जल्द खत्म कर दिया गया है क्योंकि भारत की सीनियर टीम पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आने वाली है।
 
वार्नर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अंतिम फैसला करना है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम इन गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने वाली है और इसलिए यह मामला जल्द से जल्द खत्म कर दिया गया।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘लेकिन अगर अंपायरों को लगता है कि कुछ हुआ है, तो मुझे यकीन है कि इस पर आगे की कार्रवाई होगी। मुझे लगता है कि अंपायरों या मैच रेफरी को इस मामले में उठ रहे सवालों का जवाब देना चाहिए।’’
 
वार्नर के पूर्व सलामी जोड़ीदार और न्यू साउथ वेल्स के वर्तमान बोर्ड निदेशक कोवान ने कहा कि अगर विपक्षी टीम भारत नहीं होती तो हो सकता है कि इस पर अलग तरह से कार्रवाई होती।
 
कोवान ने कहा, ‘‘मुझे यही लगता है कि अगर विरोधी टीम भारत नहीं होता तो प्रतिक्रिया पूरी तरह से अलग होती। अगर वह पाकिस्तान ए, या इंग्लैंड ए, या कोई ए टीम, या यहां तक ​​कि शील्ड मैच होता, तो प्रतिक्रिया पूरी तरह से अलग होती और मेरे लिहाज से यह पूरी तरह से गलत रवैया है।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
Ranji Trophy में श्रेयस अय्यर ने जड़ा लगातार दूसरा शतक, बुरे फॉर्म से उबरे