गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New zealand won the series in india for the first time broke 12 years streak
Last Updated : शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (17:08 IST)

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज - New zealand won the series in india for the first time broke 12 years streak
India vs New Zealand : भारत को भारत में टेस्ट सीरीज हराना दुनियाभर की टीमों की लिए एक बड़ा टास्क है और जिसने ऐसा किया उसका नाम इतिहास में दर्ज है। पिछली बार इस टीम को घर पर 2012-2013 में इंग्लैंड ने हराया था, इंग्लैंड ने चार मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था और 2-1 से जीत हासिल की थी और 12 सालों से यह काम कोई नहीं कर पाया लेकिन श्रीलंका से दो मैचों टेस्ट सीरीज बुरी तरह हार कर आ रही न्यूजीलैंड ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले आईना दिखाने का काम किया।

UNI



भारत को उन्हीं की सरजमीं पर हराकर न्यूजीलैंड ने इतिहास में अपना नाम दर्ज किया, उन्होंने 12 सालों की जीत की स्ट्रीक भी तोड़ी, साथ ही उन्होंने इस चीज से भी वाकिफ कराया अब चीज़ें पहले जैसी नहीं रही, अब भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों को खेलने में संघर्ष करते हैं और बिल्कुल क्लूलेस दिखाई देते हैं। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बेंगलुरु के मैदान में भारत शर्मनाक तरीके से हारी, न्यूजीलैंड ने पहली पारी में उन्हें 46 पर ऑल आउट किया, एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड भारत के नाम हुआ जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर कभी नहीं हुआ था।


8 विकेटों से पहले मैच में हारने के बाद पुणे में मजबूत वापसी और सीरीज बराबरी करने की चाह में गौतम और रोहित ने 3 बदलाव किए, सिराज की जगह वे आकाशदीप को लाए, के एल राहुल की जगह शुभमन गिल ने ली और कुलदीप की जगह वाशिंटन सुंदर आए। वाशिंगटन सुंदर ने हालांकि जैसी उनसे उम्मीद थी वैसा ही प्रदर्शन दिया, पहली पारी में उन्होंने न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में 4, लेकिन बल्लेबाजों ने एक बार और इस मैच में भी निराश किया। किसी एक या दो खिलाड़ियों का नाम भी नहीं लिया जा सकता क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी अपने नेचुरल गेम से हटकर आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए।


मेहमान टीम जिन्होंने भारत में जीती टेस्ट सीरीज
 
इंग्लैंड (5 बार, आखिरी बार 2012/13 में)
वेस्ट इंडीज़ (5 बार, आखिरी बार 1983/84 में)
ऑस्ट्रेलिया (4 बार, आखिरी बार 2004/05 में)
पाकिस्तान (1986/87)
दक्षिण अफ़्रीका (1999/00)
न्यूज़ीलैंड (2024/25)
 
इस सीरीज हार के साथ, भारत का लगातार 18 द्विपक्षीय घरेलू सीरीज जीतने का रिकॉर्ड समाप्त हो गया है - जो किसी भी टीम के लिए ऐसा सबसे लंबा क्रम है। (4331 दिन)





पुणे में स्पिन के आगे चारों खाने चित थे, इस मैच के हीरो रहे मिचेल सेंटनर जिन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। स्पिन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को संघर्ष करते देखना वाकई निराशाजनक था, न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर साइमन डुल (Simon Doull) ने भी यह कहा कि भारतीय बल्लेबाजी अब पहले जैसी नहीं रही जैसे ही कोई अच्छा स्पिनर उनके सामने आता है वैसे ही वे हर किसी की तरह संघर्ष करते दिखाई देते हैं।



सवाल अब कप्तान रोहित शर्मा पर उठना तय है क्योंकि दोनों ही मैच में उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा। अब देखना यह होगा कि शर्मनाक घरेलू सीरीज हार के बाद भारतीय टेस्ट टीम में क्या बदलाव आते हैं और कैसे टीम इंडिया इस हार से उभर कर खुद को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार करती है।   
 




Mitchell Santner - 13/15
 
  • न्यूजीलैंड के किसी गेंदबाज के लिए तीसरे सर्वश्रेष्ठ मैच आंकड़े
  • भारत बनाम किसी भी टीम के लिए तीसरे सर्वश्रेष्ठ मैच आंकड़े
  • भारत में किसी मेहमान गेंदबाज द्वारा मैच में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारतीय कप्तान जिन्होंने घरेलू टेस्ट हारे 
 
(मैचों की संख्या)
 
9 - एमएके पटौदी (27)
4 - रोहित शर्मा (15)*
4 - एम अज़हरुद्दीन (20)
4 - कपिल देव (20)
3- बिशन बेदी (8)
3 - सचिन तेंदुलकर (12)
3 - सौरव गांगुली (21)
3 - एमएस धोनी (30)


ये भी पढ़ें
पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ