सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sandip Patil says India will have to forget past records in order to win in Australia
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (11:43 IST)

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए विश्व कप विजेता पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने भारतीय टीम को दी यह सलाह

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए विश्व कप विजेता पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने भारतीय टीम को दी यह सलाह - Sandip Patil says India will have to forget past records in order to win in Australia
Border Gavaskar Trophy India vs Australia : विश्व कप विजेता पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने बुधवार को कहा कि भारत के ऑस्ट्रेलिया में पिछले दो दौरों पर मिली जीत और हाल ही में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से मिली निराशाजनक हार को भूलना होगा ताकि टीम खुद को ऑस्ट्रेलिया में विजयी होने का मौका दे सके।
 
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी लेकिन उसे घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड से 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा जिससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए उसकी योजनाएं भी गड़बड़ा गई हैं।
 
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पांच टेस्ट मैचों के दौरे के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की कोशिश करेगी। वहीं चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष पाटिल ने भरोसा जताया कि टीम इतनी अच्छी है कि वह इन झटकों से नहीं घबराएगी।
UNI

 
पाटिल ने अपनी किताब ‘बियॉन्ड बाउंड्रीज’ के विमोचन के दौरान यहां मीडिया से कहा, ‘‘उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर ही खेलना है। उन्हें यह भूलना होगा कि पिछली बार वहां क्या हुआ था। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ इस श्रृंखला में जो हुआ उसे भी भूलना होगा और आगे देखना होगा। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप जीतने से पहले हमने सभी अभ्यास मैच गंवा दिए थे। इसलिए उन्हें याद रखना चाहिए। आपको सकारात्मक सोचना होगा और सकारात्मक तरीके से खेलना होगा, तभी आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। ’’
पाटिल ने कहा, ‘‘अगर आप रक्षात्मक क्रिकेट खेलते हैं और जीतने के बारे में सोचते हैं तो ऐसा नहीं होने वाला है।’’
 
हालांकि पाटिल ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली श्रृंखला में वाइटवॉश भारतीय क्रिकेट के लिए एक चेतावनी है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘श्रृंखला में यह हार एक चेतावनी की तरह थी। ऐसा नहीं है कि हमारी टीम खराब खेल रही है। कुछ महीने पहले उन्होंने टी20 विश्व कप जीता था। हमारी टीम में कुछ बड़े खिलाड़ी हैं, निश्चित रूप से वे वापसी करेंगे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने इस हार से बहुत कुछ सीखा होगा।’’  (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार सरकार ने पटना में क्रिकेट स्टेडियम के पुनर्विकास के लिए BCCI के साथ MoU किया