गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer lean patch with the bat continues in Domestic cricket
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (19:12 IST)

दलीप ट्रॉफी में भी सस्ते में आउट हुए श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल बचा पाए लाज

दलीप ट्रॉफी: इंडिया सी ने इंडिया डी को सस्ते में समेटा

दलीप ट्रॉफी में भी सस्ते में आउट हुए श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल बचा पाए लाज - Shreyas Iyer lean patch with the bat continues in Domestic cricket
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंडिया सी ने गुरुवार से शुरु हुए दलीप ट्राफी के दूसरे मैच के पहले दिन इंडिया डी को 164 रनों के मामूली स्कोर पर समेट दिया। इंडिया डी की ओर से अक्षर पटेल ने (86) रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

इससे पहले इंडिया सी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और उसके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही ठहराते हुए इंडिया डी के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। अंशुल कंबोज ने चार रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे को वापस पैवेलियन भेज दिया। तायडे ने चार रन बनाए थे।

इसके बाद 23 रनों के स्कोर पर इंडिया सी तीन विकेट और गिर गए। केवल अक्षर पटेल ही संघर्ष कर पाए और उन्होंने अपनी 86 रनों की जुझारू पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पांच बल्लेबाज तो दहाई संख्या तक नहीं पहुंच पाए।

इंडिया सी की ओर से विजयकुमार वैशाख ने घातक गेंदबाजी करते हुए 12 ओवर में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि अंशुल कंबोज एवं हिमांशु चौहान को दो-दो विकेट मिले तथा मानव सुथर तथा रितिक शौकीन ने एक-एक विकेट लिया।

इंडिया सी ने इंडिया डी के 164 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 91 रन बना लिए है। दिन का खेल समाप्त होने के समय बाबा इन्द्रजीत 15 रन और अभिषेक पोरेल 32 रनों पर नाबाद रहे।इंडिया डी की ओर से हर्षित राणा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिये।(एजेंसी)

इंडिया सी और इंडिया डी के बीच खेले जा रहे दलीप ट्राफी के दूसरे मैच के पहले दिन का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है।
इंडिया डी पहली पारी...

बल्लेबाज....................................................रन
अथर्व तायडे कैच वैशाख बोल्ड कंबोज.............04
यश दुबे कैच अभिषेक पोरेल बोल्ड कंबोज.........10
श्रेयस अय्यर कैच अभिषेक पोरेल बोल्ड वैशाख...09
देवदत्त पड़िक्कल कैच गायकवाड़ बोल्ड वैशाख...00
रिकी भुई कैच कंबोज बोल्ड चौहान...................04
श्रीकर भरत कैच इन्द्रजीत बोल्ड सुथर...............13
अक्षर पटेल कैच सुथर बोल्ड शौकीन................86
सारांश जैन रन आउट (शौकीन).....................13
हर्षित राणा कैच आर पाटीदार बोल्ड चौहान........00
अर्शदीप सिंह कैच सुथर बोल्ड वैशाख..............13
आदित्य ठाकरे नाबाद...................................00

अतिरिक्त ...............................12 रन

कुल 48.3 ओवर में 164 पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-4 , 2-23 ,3-23 , 4-23 , 5-34 , 6-48 , 7-76 , 8-76 , 9-160 , 10-164

गेंदबाजी...............ओवर..मैडन...रन..विकेट
अंशुल कंबोज.........12....00....47...02
विजयकुमार वैशाख..12...03....19....03
हिमांशु चौहान.........09....02...22...02
मानव सुथर............07.....02...34...01
ऋतिक शौकीन.......8.3....01....32...01

................................
इंडिया सी पहली पारी ...

बल्लेबाज..........................................................रन
ऋतुराज गायकवाड़ कैच तायडे बोल्ड हर्षित..............05
साई सुदर्शन कैच श्रीकर भरत बोल्ड हर्षित................07
आर्यन जुयाल कैच एंड बोल्ड अक्षर........................12
रजत पाटीदार बोल्ड अक्षर....................................13
बाबा इन्द्रजीत नाबाद...........................................15
अभिषेक पोरेल नाबाद.........................................32
अतिरिक्त......................................07 रन

कुल 33 ओवर में चार विकेट पर 91 रन

विकेट पतन: 1-11 , 2-14 , 3-40 , 4-43

इंडिया डी गेंदबाजी

गेंदबाज.........ओवर..मैडन...रन..विकेट
हर्षित राणा......07.....05....13...02
अर्शदीप सिंह..08.....01......24...00
आदित्य ठाकरे..07...01.......18...00
अक्षर पटेल.....06...02.......16...02
सारांश जैन.....05...01.......14....00

ये भी पढ़ें
Paralympics में भारत को जूडो का पहला पदक दिलाने वाला यह एथलीट 6 महीने रहा था कोमा में