• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shoaib Malik updated bio, sparked rumours of his divorce with sania mirza again
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (16:27 IST)

Sania Mirza और पाकिस्तानी क्रिकेटर Shoaib Malik का तलाक? Shoaib ने दिए संकेत

Sania Mirza और पाकिस्तानी क्रिकेटर Shoaib Malik का तलाक? Shoaib ने दिए संकेत - Shoaib Malik updated bio, sparked rumours of his divorce with sania mirza again
Sania Mirza And Shoaib Malik Divorce : काफी दिनों से पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) और भारतीय टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के बीच तलाक की अफवाहें फैली हुई थी जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी लगातार की जा रही थी। हालही में शोएब मलिक ने अपना Instagram Bio बदला, जिससे एक बार फिर सानिया मिर्जा से उनके तलाक की अफवाहें उड़ने लगी है।


पिछले Bio में था सानिया मिर्ज़ा का जिक्र  
अपने पिछले  Instagram Bio में Shoaib Malik ने  लिखा था 'एक सुपर महिला (सानिया मिर्जा) का पति (Husband to a Super woman, Sania Mirza) लेकिन अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो से इस हिस्से को हटा दिया है जिसकी वजह से फिर एक बार इन दोनों के बीच तलाक की खबरे सामने आने लगी हैं। 
हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि सानिया मिर्ज़ा और शोएब मालिक का तलाक हो चूका है लेकिन इस बात को लेकर अब तक कोई ऑफिसियल सुचना नहीं आई है।

शोएब मालिक का अफेयर
अफवाह थी कि Shoaib Malik ने  Sania Mirza को धोखा दिया था। खबरों में कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस Ayesha Omar के साथ शोएब मालिक का अफेयर चल रहा है। उस वक़्त शोएब और आयशा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। उन तस्वीरों को लेकर एक्ट्रेस आयशा ने कहा था कि ये एक विज्ञापन के लिए तस्वीरें थीं। 
 
 सानिया और शोएब मलिक ने 2010 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को करीब 5 महीनों तक डेट किया था। शादी के 8 साल बाद 30 अक्टूबर, 2018 को शोएब और सानिया ने इजहान को जन्म दिया था।