गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Netherland will be the first team to land in India for ODI World Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (15:25 IST)

सबसे आखिर में वनडे विश्वकप का टिकट पाने वाली टीम सबसे पहले आएगी भारत

सबसे आखिर में वनडे विश्वकप का टिकट पाने वाली टीम सबसे पहले आएगी भारत - Netherland will be the first team to land in India for ODI World Cup
ICC ODI World Cup आईसीसी विश्व कप 2023 के लिये अपनी तैयारियां पुख्ता करने के मकसद से नीदरलैंड टीम कुछ अभ्यास मैच खेलने सितंबर के दूसरे सप्ताह में ही भारत आ जायेगी।मैचों की तारीखों और स्थान पर अभी काम हो रहा है।

नीदरलैंड क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया ,‘हम कुछ दिन पहले ही भारत पहुंच रहे हैं। हम आधिकारिक अभ्यास मैचों से पहले कुछ मैच खेलेंगे।’’उन्होंने कहा ,‘‘ ये मैच हमारे लिये महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पिछले महीने विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने के बाद से हमने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है।’’

बेंगलुरू में अभ्यास मैचों के बाद डच टीम हैदराबाद या त्रिवेंद्रम में आधिकारिक अभ्यास मैच खेलेगी।नीदरलैंड को विश्व कप में पहला मैच छह अक्टूबर को पाकिस्तान से और दूसरा नौ अक्टूबर को न्यूजीलैंड से हैदराबाद में खेलना है।नीदरलैंड विश्व कप में पांचवीं बार खेल रही है लेकिन 2011 के बाद यह उसका पहला विश्व कप होगा।
लगभग 1 महीने पहले कोच रियान कुक ने एक ट्वीट लिखकर टीमों से गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा था "वनडे विश्वकप सिर्फ 3 महीने दूर है। हम चाहते हैं कि इससे पहले नीदरलैंड को कुछ अभ्यास मिल पाए। इस कारण जो भी टीम हमारे साथ वनडे सीरीज खेलना चाहती है वह आमंत्रित है।साथ ही कोच ने यह भी कहा कि टीम को उपमहाद्वीप की स्थितियां पता नहीं है क्योंकि वहां ज्यादा सीरीज नहीं होती, अगर एशिया उपमहाद्वीप में मैच हो सके तो बहुत बेहतर है।"

यह पांचवीं दफा है जब नीदरलैंड ने 50 ओवर के वैश्विक टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई किया है, उसने इससे पहले 1996, 2003, 2007 और 2011 चरण में हिस्सा लिया था।दिलचस्प बात है कि आखिरी बार जब नीदरलैंड ने क्वालिफाय किया था तो भारतीय जमीन पर ही वनडे विश्वकप खेला गया था।

नीदरलैंड भले ही वनडे विश्वकप का क्वालिफायर फाइनल श्रीलंका के हाथों हार गया हो लेकिन उसने लीग मैच में और फाइनल मैच में श्रीलंका की बल्लेबाजी पर नकेल कसी और दोनों बार टीम को 250 रनों से नीचे रोका।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम ने 374 रनों के स्कोर को बराबरी पर लाकर सुपर ओवर में मैच जीता। इसके बाद अंतिम मैच में स्कॉटलैंड को 6 विकेटों से हराकर वनडे विश्वकप का टिकट हासिल किया।