• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India to take on a much robust side Windies in the shortest format
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 अगस्त 2023 (19:28 IST)

INDvsWI T20I सीरीज में होगी कांटे की टक्कर, कागज पर भारत भारी

INDvsWI T20I सीरीज में होगी कांटे की टक्कर, कागज पर भारत भारी - India to take on a much robust side Windies in the shortest format
INDvsWI एक दिवसीय श्रृंखला जीतने के 48 घंटे के भीतर भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 प्रारूप में ढलते हुए पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में बृहस्पतिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी तो युवा खिलाड़ियों के लिये यह खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा।

भारत ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती और टी20 प्रारूप में भी उसका पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। हरफनमौला हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के दम पर वर्मा और जायसवाल को पहली बार भारतीय टी20 टीम में मौका मिला है और वे इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।

दूसरी ओर अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने पहली बैठक में संजू सैमसन पर भरोसा जताया है जिस पर यह विकेटकीपर बल्लेबाज खरा उतरना चाहेगा। रवि बिश्नोई की टीम में वापसी हुई है जो युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ स्पिन की बागडोर संभालेंगे।

भारतीय शीर्षक्रम में ईशान किशन, शुभमन गिल और जायसवाल जैसे बल्लेबाज हैं जबकि मध्यक्रम में हार्दिक और सूर्यकुमार यादव के रहते बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत लग रहा है। सिक्के की उछाल पक्ष में रहने पर भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम है।

वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में तीन विकेट लेने वाले मुकेश कुमार के अलावा भारत के पास तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और आवेश खान जैसे गेंदबाज हैं। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर ये अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे।

जहां तक वेस्टइंडीज का सवाल है तो टेस्ट और वनडे श्रृंखला हारने के बाद उसका मनोबल वैसे ही गिरा हुआ है। रोवमैन पॉवेल की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम को मजबूती देने के लिये शाइ होप और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को बुलाया गया है।

वनडे श्रृंखला में वेस्टइंडीज के कप्तान रहे होप ने आखिरी बार टी20 पिछले साल कोलकाता में भारत के खिलाफ खेला था। वहीं थॉमस ने आखिरी टी20 दिसंबर 2021 में कराची में खेला था।श्रृंखला के अगले दो मैच छह और आठ अगस्त को गयाना में और आखिरी दो मैच 12 और 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जायेंगे।(भाषा)

टीमें :

भारत :हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार ।

वेस्टइंडीज :रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस।

मैच का समय : रात आठ बजे से।
ये भी पढ़ें
रिंकू ने पिता को लाख समझाया लेकिन अभी भी बेचते हैं LPG सिलेंडर