सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan Bangladesh Cricket Board
Written By
Last Modified: ढाका , शनिवार, 3 मार्च 2018 (18:04 IST)

चोट के कारण सीरीज से बाहर शाकिब अल हसन

चोट के कारण सीरीज से बाहर शाकिब अल हसन - Shakib Al Hasan Bangladesh Cricket Board
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि कप्तान शाकिब अल हसन को उंगली में चोट के कारण श्रीलंका में खेली जाने वाली आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला की टीम से बाहर कर दिया गया है। मंगलवार से कोलंबो में खेले जाने वाली निधास ट्रॉफी में बांग्लादेश के अलावा दो अन्य टीमें श्रीलंका और भारत है।

शाकिब को जनवरी में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मैच में उंगली में चोट लगी थी। चयनकर्ताओं को लगा की टूर्नामेंट के दौरान वह ठीक हो जाएंगे और टीम में उनका चयन कर लिया गया। हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें अभी और आराम की सलाह दी है।

शाकिब की जगह टीम में लिटन दास को चुना गया है जबकि कप्तानी की बागडोर उप कप्तान महमूदुल्ला रियाद संभालेंगे। टीम के अंतरिम कोच कर्टनी वॉल्श ने कहा कि शाकिब को क्रिकेट खेलने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उन्हें तब तक समय देंगे जब तब वे पूरी तरह ठीक नहीं हो जाए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता विश्व स्नूकर कप