गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan all-rounder
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (13:21 IST)

शाकिब अल हसन का ट्‍वेंटी-20 सीरीज में खेलना संदिग्ध

Shakib Al Hasan
ढाका। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का उंगली की चोट के कारण 15 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही ट्वेंटी-20 सीरीज में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में शाकिब को शामिल किया है। लेकिन वे अभी तक चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।

हालांकि बोर्ड ने अभी तक सीरीज में उनकी उपलब्धि को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। शाकिब ने कहा कि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन डॉक्टरों ने मुझे दो सप्ताह और आराम करने को कहा है।

ऐसी परिस्थिति में ट्वंटी-20 सीरीज में खेलना मेरे लिए मुश्किल है। ऑलराउंडर शाकिब को 27 जनवरी को त्रिकोणीय सीरीज के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गलतियां सुधार सीरीज कब्जाने उतरेगा भारत