गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Quinton Deacock out of the series
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (19:12 IST)

दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ी, चोटिल डीकॉक सीरीज से बाहर

दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ी, चोटिल डीकॉक सीरीज से बाहर - Quinton Deacock out of the series
केपटाउन। भारत के खिलाफ 6 एकदिवसीय मैचों की सीरीज में पहले दो मैचों में बुरी तरह शिकस्त खाई मेजबान दक्षिण अफ्रीका टीम को एक और करारा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक कलाई में चोट के कारण भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा वनडे सीरीज और ट्वंटी-सीरीज से बाहर हो गए हैं।


डीकॉक के चोटिल होने से मेजबान टीम गहरे संकट में है क्योंकि उसके दो प्रमुख बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और फाफ डू प्लेसिस चोट के कारण पहले ही सीरीज से बाहर हो गए हैं। विकेटकीपर डीकॉक को सेंचुरियन में दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान कलाई में चोट लग गई थी और अब उन्हें इससे उबरने में लगभग दो से चार सप्ताह का समय लग सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने सोमवार को कहा, 'डीकॉक को दूसरे वनडे में बल्लेबाजी करते समय बाएं कलाई में चोट लग गई थी। उसके बाद से वह दर्द महसूस कर रहे हैं। इस तरह की चोट से उबरने में दो से चार सप्ताह का समय लगता है। हमारा लक्ष्य अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें तैयार करना है।'

डीकॉक ने भारत के खिलाफ छह मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच में 20 और 34 रन बनाए थे। इसके अलावा टेस्ट सीरीज की छह पारियों में भी वह केवल 71 रन ही बना पाए थे। भारतीय टीम वनडे सीरीज के पहले दो मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुई है। सीरीज का तीसरा मैच यहां बुधवार को खेला जाएगा। 
ये भी पढ़ें
बैन हटाने के बाद भी रूसी एथलीटों को ओलंपिक में बुलावा नहीं