गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan, T-20 Triangular Series, BCB
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (00:06 IST)

त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज में शाकिब बांग्‍लादेश के कप्तान

त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज में शाकिब बांग्‍लादेश के कप्तान - Shakib Al Hasan, T-20 Triangular Series, BCB
ढाका। बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने छह मार्च से भारत और मेजबान श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। उन्हें टेस्ट टीम का भी कप्तान बनाया गया था, लेकिन चोट के कारण वे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे।


शाकिब के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श टूर्नामेंट में टीम के प्रमुख कोच होंगे। शाकिब को श्रीलंका के खिलाफ गत माह हुई त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में अंगुली में चोट लग गई थी। उन्हें टेस्ट टीम का भी कप्तान बनाया गया था, लेकिन चोट के कारण वे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

बांग्‍लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज हारने के बाद टी-20 सीरीज के लिए टीम में पांच बदलाव किए हैं। चयनकर्ताओं ने शाकिब के अलावा तमीम इकबाल, इमरुल काएस, नुरुल इस्लाम और मेहदी हसन को भी टीम में शामिल किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दक्षिण के रविचंद्रन अश्विन बने पंजाब के कप्तान