गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अगस्त 2017 (18:36 IST)

विशिष्ट क्लब में शामिल हुए शाकिब

विशिष्ट क्लब में शामिल हुए शाकिब - Shakib Al Hasan
ढाका। दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन अपने 50वें टेस्ट में 10 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने वाले गेंदबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं।
        
शाकिब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत में कुल 153 रन पर 10 विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शाकिब का यह 50वां टेस्ट था। शाकिब टेस्ट इतिहास में अपने 50वें टेस्ट में 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। 
        
इससे पहले इंग्लैंड के ट्रैवर बेली ने अपने 50वें टेस्ट में 98 रन पर 11 विकेट, न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली ने 102 रन पर 10 विकेट, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 148 रन पर 10 विकेट और भारत के हरभजन सिंह ने 141 रन पर 10 विकेट लिए थे। शाकिब 153 रन पर 10 विकेट लेकर इस क्लब में शामिल हो गए हैं।
 
शाकिब ने इस मैच में अर्धशतक बनाने के अलावा 10 विकेट हासिल किए। वह एक से ज्यादा बार यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। हैडली ने तीन बार यह कारनामा किया था। शाकिब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा डबल बनाने वाले छठे क्रिकेटर भी बन गए हैं। 
        
बांग्लादेश ने अपने 101 टेस्टों में यह 10वीं जीत हासिल की है। बांग्लादेश के हाथों शिकस्त झेलनी वाली ऑस्ट्रेलिया पांचवीं टीम है। बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पांच बार, वेस्टइंडीज को दो बार और इंग्लैंड तथा श्रीलंका को एक एक बार हराया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अश्विन ने काउंटी क्रिकेट पदार्पण में झटके तीन विकेट