गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jack Ball, England Cricket Team, Australia
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 जनवरी 2018 (19:35 IST)

जैक बॉल को कवर के तौर पर इंग्लैंड टीम में बुलावा

जैक बॉल को कवर के तौर पर इंग्लैंड टीम में बुलावा - Jack Ball, England Cricket Team, Australia
लंदन। इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज जैक बॉल को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को इसकी जानकरी दी।


बोर्ड ने कहा कि बॉल को चोटिल तेज गेंदबाज लियाम प्लेंकेट की जगह टीम में बुलाया गया है। प्लेंकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के तीसरे मैच में चोटिल हो गए थे।

प्लेंकेट के अलावा एलेक्स हेल्स भी शुक्रवार को होने वाले अभ्यास मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों खिलाड़ियों के सात फरवरी को होने वाले मैच में लौटने की उम्मीद है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आत्मघाती रन आउट, विचित्र स्टंपिंग्स की आईसीसी जांच (वीडियो)