सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England Australia ODI series
Written By
Last Updated : रविवार, 28 जनवरी 2018 (20:52 IST)

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से 4-1 से जीती वनडे सीरीज

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से 4-1 से जीती वनडे सीरीज - England Australia ODI series
पर्थ। जो रूट की 62 रनों की शानदार पारी के बाद टॉम करेन के 5 विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 5वें और अंतिम वनडे में रविवार को 12 रन से हराकर सीरीज 4-1 से जीत ली।
 
 
इंग्लैंड ने ओपनर जैसन रॉय के 49, जानी बेयरस्टो के 44, एलेक्स हेल्स के 35 और रूट के 68 गेंदों में 62 रनों की बदौलत 47.4 ओवरों में 259 रन बनाए। आईपीएल में मोटी कीमत पाने वाले एंड्रू टाई ने इसका जश्न 46 रनों पर 5 विकेट लेकर मनाया।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके जवाब में मार्कस स्टॉयनिस की 99 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों से सजी 87 रनों की पारी के बावजूद 48.2 ओवरों में 247 रनों पर सिमट गई। करेन ने 35 रनों पर 5 विकेट झटके और 'मैन ऑफ द' मैच बने। जो रूट को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बेल्जियम से फाइनल में फिर हारा भारत