गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India Pakistan World snooker
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 मार्च 2018 (22:40 IST)

भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता विश्व स्नूकर कप

भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता विश्व स्नूकर कप - India Pakistan World snooker
नई दिल्ली। भारत के शीर्ष खिलाड़ी पंकज आडवाणी और मनन चंद्रा की जोड़ी ने पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ और बाबर मसीह की जोड़ी को 3-2 से हराकर पहला विश्व स्नूकर टीम कप जीत लिया है। यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार क़तर फेडरेशन स्नूकर के खचाखच भरे हाल में भारतीय जोड़ी ने यह शानदार जीत हासिल की जिससे उन्हें 15 हजार डॉलर का पुरस्कार मिला।

भारतीय जोड़ी को पहले दो फ्रेम में संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने गलतियां भी कीं जिसका फायदा उठाकर पकिस्तान ने 2-0 की बढ़त बना ली।

भारतीय जोड़ी ने वापसी करते हुए अगले तीन फ्रेम जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। मनन ने तीसरे फ्रेम में 39 और आडवाणी ने चौथे फ्रेम में 69 का ब्रेक लगाया। निर्णायक फ्रेम में आसिफ की एक गलती पाकिस्तान को भारी पड़ गई।
ये भी पढ़ें
महिला पहलवान नवजोत के घर जश्न का माहौल...