• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. SCA Stadium renamed after veteran cricket administrator Niranjan Shah
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (13:25 IST)

राजकोट के SCA स्टेडियम का बदला नाम

निरंजन शाह ने 1965 से 1975 तक 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले। वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव भी रह चुके हैं

राजकोट के SCA स्टेडियम का बदला नाम - SCA Stadium renamed after veteran cricket administrator Niranjan Shah
SCA Stadium renamed after veteran cricket administrator Niranjan Shah :  सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (Saurashtra Cricket Association SCA) स्टेडियम का नाम बदलकर बुधवार को अनुभवी क्रिकेट प्रशासक और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर निरंजन शाह (Niranjan Shah Stadium) के नाम पर रखा गया।
 
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय टीम के मुख्य कोच Rahul Dravid, कप्तान Rohit Sharma, Ravindra Jadeja, Mohammed Siraj, Axar Patel, सहयोगी स्टाफ के सदस्यों और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने भी भाग लिया।
 
इस अवसर पर भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, जडेजा और जयदेव उनादकट को सम्मानित भी किया गया।
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और सुनील गावस्कर ने हाल के बरसों में सौराष्ट्र की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।



 
गावस्कर ने दो बार के रणजी चैंपियन सौराष्ट्र का भाग्य बदलने का श्रेय निरंजन शाह को दिया।
 
निरंजन शाह ने 1965 से 1975 तक 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले। वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव भी रह चुके हैं।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
विराट और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में चेतेश्वर पुजारा को ना चुनने पर उठे सवाल