मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma will be the captain of India in T20 World Cup, Confirms Jay Shah in Rajkot
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (13:23 IST)

रोहित शर्मा होंगे T20 World Cup में भारत के कप्तान

शाह खंडेरी में सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस स्टेडियम का नाम अब अनुभवी क्रिकेट प्रशासक Niranjan Shah के नाम पर रखा गया

रोहित शर्मा होंगे T20 World Cup में भारत के कप्तान - Rohit Sharma will be the captain of India in T20 World Cup, Confirms Jay Shah in Rajkot
Rohit Sharma T20 World Cup Hindi News :  भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बुधवार को यहां कहा कि इस साल West Indies और USA में होने वाले T20 World Cup में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे।
 
भारत के पास हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के रूप में छोटे प्रारूप का पूर्ण कालिक कप्तान है लेकिन ODI World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित जैसे सीनियर बल्लेबाजों ने जून में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने की इच्छा जाहिर की।
शाह ने कहा,,‘‘ हम 2023 में लगातार 10 जीत के बावजूद अहमदाबाद में विश्व कप नहीं जीत पाए लेकिन हमने दिलों को जीता। मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि 2024 (टी20 विश्व कप) में बारबाडोस (फाइनल का स्थान) में हम रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का झंडा गाड़ेंगे।’’

ये भी पढ़ें
राजकोट के SCA स्टेडियम का बदला नाम