मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma on Work Load management ahead of Bangladesh test
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (14:06 IST)

जिनके पास अनुभव नहीं वह दिलीप ट्रॉफी में, PC में रोहित ने दिया मजेदार जवाब (Video)

आपके बेहतरीन खिलाड़ी हर मैच खेलें, यह संभव नहीं: रोहित

जिनके पास अनुभव नहीं वह दिलीप ट्रॉफी में, PC में रोहित ने दिया मजेदार जवाब (Video) - Rohit Sharma on Work Load management ahead of Bangladesh test
INDvsBANभारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि करीब एक महीने के ब्रेक के बाद आने वाले कुछ व्यस्त महीने खिलाड़ियों के लिए मुश्किल भरे हो सकते और इसको लेकर उनके पास कार्यभार प्रंबंधन की योजनाएं है जिसके तहत आपके बेहतरीन खिलाड़ी हर मैच खेलें, यह संभव नहीं हैं।

रोहित ने कहा, “हमारे पास कुछ योजनाएं हैं, जिस पर हमने चर्चा की है। हम उनके वर्कलोड पर नजर रखेंगे और हमने ऐसा पहले भी अच्छी तरह से कर चुके है। जब हम इंग्लैंड के साथ सीरीज खेल रहे थे, तब हमने एक-एक मैच के लिए बुमराह और सिराज को आराम दिया था। सब कुछ गेंदबाजो के शरीर और फिजियो पर निर्भर करता है कि कब किसी को ब्रेक देने का सही समय है।”

उन्होंने कहा, “आप चाहते हैं कि आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आपके सभी मैच खेलें, लेकिन यह संभव नहीं है। इन 10 टेस्ट मैचों के बीच हमें दक्षिण अफ्रीका और बंगलादेश के साथ टी-20 श्रृंखला भी खेलनी है। इसलिए आपको यह सब समझना होगा और देखना होगा कि आपकी टीम के लिए क्या बेहतर है और कब किस गेंदबाज को आराम देना है।”
जब सवाल पूछा गया कि भारत ने 6 महीने से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है तो रोहित शर्मा ने कहा कि टीम अनुभवी खिलाड़ियों से भरी पड़ी है और जिनके पास कम अनुभव है वह दिलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं।उन्होंने कहा, “दलीप ट्रॉफी में कुछ तेज गेंदबाजो का प्रदर्शन बेहतर रहा है, इसलिए आने वाले गेंदबाजों को लेकर अधिक चिंतित नहीं हैं।”

उन्होंने गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद यह पहली टेस्ट श्रृंखला को लेकर कहा, “भले ही यह कोचिंग स्टाफ नया है, लेकिन मैं गंभीर और सहायक कोच अभिषेक नायर को पहले से जानता हूं। मोर्ने मोर्केल के साथ मैंने क्रिकेट खेला है, जबकि रायन टेन डेशकाटे के खिलाफ भी कुछ मैच खेले हैं। इनके कोचिंग का तरीका पिछले कोचिंग सदस्य के तरीके से अलग होगा, इसलिए कुछ एडजस्टमेंट भी करने होंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और कोचों के बीच आपसी समझ बहुत बेहतर है।”
ये भी पढ़ें
फाइनल में भारत के खिलाफ चीन का झंडा लहराते नजर आए पाकिस्तानी खिलाड़ी, खूब उड़ा मजाक