• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Unintruppted supply of cricket extravaganza kicks off for the fans this season
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (12:18 IST)

क्रिकेटप्रेमियों को इस सत्र लगातार खेल की सौगात मिलेगी, कहां देखें अपने मनपसंद मैच

क्रिकेटप्रेमियों को इस सत्र लगातार खेल की सौगात मिलेगी, कहां देखें अपने मनपसंद मैच - Unintruppted supply of cricket extravaganza kicks off for the fans this season
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रोमांचक सत्र का आगाज हो चुका है और बुधवार से 20 अक्टूबर तक एक के बाद एक जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। लाल गेंद हो चाहे सीमित ओवर का प्रारूप, प्रतिदिन कम से कम कोई न कोई मैच जरूर खेला जाएगा।

प्रमुख मुकाबलों की बात करें तो बुधवार को न्यूज़ीलैंड के श्रीलंका दौरे पर पहला टेस्ट जबकि अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच शारजाह में यूएई में पहला वनडे होगा। 19 सितंबर से बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ पहला टेस्ट और दो टेस्ट सहित तीन टी20 मैच की श्रृंखला खेलेगी।

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट में स्पिनरों की मददगार घरेलू पिचों पर भारतीय फिरकी गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजरें होंगी । इसके अलावा फोकस तेज गेंदबाजों और सितारों से भरे भारत के बल्लेबाजी क्रम पर भी होगा। साथ ही यह देखना रोचक होगा कि बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना कैसे करते हैं।

इसी दिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंख्रला भी शुरू होगी जो 29 सितंबर तक चलेगी । इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 श्रृंखला ड्रॉ पर समाप्त रही थी।

आगामी महीने में इंग्लैंड पाकिस्तान से तो वहीं न्यूज़ीलैंड भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलेगा और यह श्रृंखलायें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा होंगी।

दूसरी ओर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के 9वें संस्करण का बिगुल भी बजने वाला है जिसका आयोजन सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश की बजाय संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया है।

यह सीरीज यहां देखें
  • न्यूज़ीलैंड- श्रीलंका दौरा-  सोनी नेटवर्क के ओटीटी प्लेटफॉर्म और चैनल पर प्रसारण
  • अफगानिस्तान- दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज- फैनकोड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारण
  • बांग्लादेश- भारत टेस्ट सीरीज- जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारण
  • ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड वनडे सीरीज- सोनी नेटवर्क के ओटीटी प्लेटफॉर्म और चैनल पर प्रसारण
  • इंग्लैंड पाकिस्तान टेस्ट सीरीज- संभवत भारत में प्रसारण अधिकार नहीं मिलेंगे
  • न्यूज़ीलैंड-- भारत टेस्ट सीरीज- जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारण
  • ICC महिला टी20 विश्व कप- हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर प्रसारण