गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma could become the first cricketer to visit pakistan after eighteen years
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (13:31 IST)

18 साल बाद पाकिस्तान जाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं रोहित शर्मा

रोहित के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर फैसला होना शेष है: सैकिया

18 साल बाद पाकिस्तान जाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं रोहित शर्मा - Rohit Sharma could become the first cricketer to visit pakistan after eighteen years
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नवनियुक्त सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को कहा कि कप्तान रोहित शर्मा के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में टूर्नामेंट से पहले होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने पर अभी फैसला होना बाकी है।
 
सैकिया ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड में रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने पर विचार-विमर्श चल रहा है। उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया कार्यक्रमों के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है।”
 
गौरतलब है कि  भारतीय क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान का नाम जर्सी पर लिखवाने के लिए राजी हो गई है। अगर इस कदम पर भी भारतीय बोर्ड राजी हो जाता है तो रोहित शर्मा 18 साल बाद पाकिस्तान जाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे क्योंकि इस साल भारत का आखिरी पाकिस्तान दौरा हुआ था।
 
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आईसीसी इन कार्यक्रमों को यूएई में स्थानांतरित कर सकता है। हालांकि, इस तरह के कदम से पाकिस्तान में खेलने वाली टीमों के लिए चुनौतियाँ पैदा होंगी।
 
उल्लेखनीय है कि कप्तानों की बैठक और लाहौर में होने वाले प्री-इवेंट संवाददाता सम्मेलन सहित विचाराधीन कार्यक्रम पारंपरिक रूप से आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत करते हैं और टीम के कप्तानों को अपनी योजनाओं और लक्ष्यों को रेखांकित करने का अवसर प्रदान करते हैं। हालांकि, भारत द्वारा पाकिस्तान का दौरा करने से मना करने के बाद, जिसके कारण चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को अपनाया गया है।