• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IIT BABA abhay singh claimed that he helped india to win t20 world cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 22 जनवरी 2025 (17:43 IST)

IIT बाबा ने भारत को जिताया T20 World Cup, वीडियो देख फैंस ने किया खूब ट्रोल [VIDEO]

IIT बाबा ने भारत को जिताया T20 World Cup, वीडियो देख फैंस ने किया खूब ट्रोल [VIDEO] - IIT BABA abhay singh claimed that he helped india to win t20 world cup
IIT Baba T20 World Cup 2024 : 7 फीट के मस्क्यूलर बाबा से लेकर मोनालिसा तक, महाकुंभ में कई तरह की पर्सनालिटीज वायरल हुईं, उनमें से एक बाबा हैं जो लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं, वे हैं IIT बॉम्बे से ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग करने का दावा करने वाले IIT बाबा जिनका नाम है अभय सिंह। अभय सिंह को हालही में जूना अखाड़े से अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने के आरोप में निकाला गया था।

उसके बाद से वे अपने वीडियो को और इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीच में अभय सिंह ने खुदको विष्णु का अवतार भी बताया था, इसी बीच उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे दावा कर रहे हैं कि भारत को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जिताया है, जिसमें वे बार बार रोहित शर्मा को सिग्नल के थ्रू गेंद हार्दिक पंड्या को देने के लिए कह रहे थे।  
 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जब उनसे पूछा गया कि 'क्रिकेट देखते हैं आप?" 
 
 IIT बाबा ने कहा “क्रिकेट देखता हूँ और जीताया भी था।" मैं बार बार बोल रहा था हार्दिक को बॉल दे, हार्दिक को बॉल दे, दे ही नहीं रहा था रोहित शर्मा" 
 
जब उनसे कहा गया कि जब लोग सुनेंगे तो यह नहीं सोचेंगे कि बाबा ने यहाँ से कैसे जितवा दिया, वे ड्रेसिंग रूम में तो नहीं थे।  
 
IIT बाबा ने उत्तर दिया "तो मैं टेक्निक तो बता सकता हूँ न उसकी।  यहां बैठकर आपको सिग्नल से जुड़ना है और वो जो सिग्नल है वो लाइव आ रहा है. वैसे तो वो एक ही चीज है एनर्जी एक ही रूप में आ रही है. फिर वही हवा में जाकर वेव फार्म में टावर को हिट कर रहा है। अब एनर्जी उस टावर तक कैसे पहुंची, कैमरा ने उस एनर्जी को एब्जॉर्ब किया। तुम सामने देख रहे हो, लेकिन बीच में इनफॉर्मेशन का मैनिपुलेशनहो रहा है।बीच-बीच में ये स्टेप्स हो रहे हैं। ये अलग तरह से कोड-डिकोड हो रहा है।” 

यह वीडियो देख क्रिकेट फैंस ने तरह तरह के कमेंट किए, एक ने कहा "इसका इलाज कराओ इसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है, कुछ फेकं रहा है" तो वहीँ दूसरे ने गंजेड़ी बताया, वहीँ एक अन्य यूजर ने कहा कि इसलिए इसका प्लेसमेंट नहीं हुआ IIT करने के बाद भी।