• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant sluggish batting forcing the selector to think about other keepers
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जून 2022 (20:01 IST)

लटक रही है पंत के सिर पर तलवार, बोर्ड के पास हैं कीपर के कई विकल्प

लटक रही है पंत के सिर पर तलवार, बोर्ड के पास हैं कीपर के कई विकल्प - Rishabh Pant sluggish batting forcing the selector to think about other keepers
पंत के खराब फॉर्म के अलावा विशाखापत्तनम में दूसरे मैच में भारत ने अपनी गलतियों से पार पाकर बड़ी जीत दर्ज की थी। अब उन्हें पांच मैचों की इस श्रृंखला में बने रहने के लिये एक और जीत की जरूरत है ताकि श्रृंखला का फैसला पांचवें मैच में हो।

पंत इतने शानदार बल्लेबाज हैं कि जब किसी भी प्रारूप में उनकी आलोचना होती है, वह जबर्दस्त पारी खेलकर सभी का मुंह बंद कर देते हैं और चौथे मैच में उनके लिये यही मौका है।दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने उनके बल्ले पर अंकुश लगाकर उन्हें मनचाहे शॉट खेलने नहीं दिये हैं और अक्सर वह डीप में कैच देकर आउट हुए हैं। उन्हें इस कमी से पार पाना होगा।

आईपीएल 2022 में एक भी अर्धशतक लगाने में नाकाम कप्तान ऋषभ पंत इस टी-20 सीरीज में अब तक फीके नजर आए हैं। उन्होंने 3 मैचों में 13 की औसत और 119 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 40 रन बनाए हैं। इसमें से 29 रन दिल्ली में खेले पहले टी-20 में आए थे।

बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो अगर इस सीरीज में पंत फॉर्म में नहीँ आए तो आने वाले समय में उनकी जगह खतरे में पड़ जाएगी। टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी पंत के अलावा दो विकेटकीपरों ईशान किशन और दिनेश कार्तिक के साथ खेल रही है।
इन दोनों में से कोई भी टी-20 विश्वकप में विकेटकीपर की भूमिका निभा सकता है। इसके अलावा केएल राहुल भी तब तक चोट से उबर कर टीम के साथ यात्रा कर सकेंगे। टीम ने हाल ही में संजू सैमसन को आयरलैंड के खिलाफ मौका दिया है। हालांकि वह अंतिम विकल्प है लेकिन इन सब बातों से यह सब साफ है कि पंत को जल्द टी-20 में बड़ी पारी खेलनी होगी।
पिछले मैच में रूतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने भारत को शानदार शुरूआत दी। ईशान ने परिपक्व बल्लेबाजी करके रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना दावा पुख्ता कर दिया है और इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये चयनकर्ताओं का ध्यान इस पर जरूर गया होगा।

सलामी बल्लेबाजी के बाद लड़खड़ाता भारत का मध्यक्रम

गायकवाड़ और ईशान बाकी दोनों मैचों में भी इस लय को कायम रखना चाहेंगे ।इसके बाद दोनों नियमित सलामी बल्लेबाजों की वापसी से पहले आयरलैंड के खिलाफ भी दो मैच खेलेंगे।शॉर्टगेंद का सामना नहीं कर पा रहे श्रेयस अय्यर अभी तक कोई कमाल नहीं कर सके हैं और तीसरे नंबर पर उनसे अच्छी पारी की उम्मीद है।

विशाखापत्तनम में अच्छी शुरूआत के बाद बीच के ओवरों में भारतीय टीम जूझती नजर आई। आखिर में हार्दिक पंड्या ने 21 गेंद में नाबाद 31 रन बनाकर टीम को 180 रन के पास पहुंचाया। अब मध्यक्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेकर खेलना होगा।

पिछले मैच में बीच के ओवरों में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल जैसे स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया । अक्षर ने किफायती गेंदबाजी की तो चहल विकेट चटकाने में कामयाब रहे।तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। आवेश खान किफायती तो रहे लेकिन विकेट नहीं ले सके । हर्षल पटेल ने अपनी विविधता के दम पर चार विकेट चटकाये।