रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Richardson welcomed ICC decision to postpone decision on T20 World Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जून 2020 (15:51 IST)

रिचर्डसन ने T20 विश्व कप पर फैसला टालने के ICC के फैसले का स्वागत किया

रिचर्डसन ने T20 विश्व कप पर फैसला टालने के ICC के फैसले का स्वागत किया - Richardson welcomed ICC decision to postpone decision on T20 World Cup
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने टी20 विश्व कप को लेकर फैसला टालने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का समर्थन किया और कहा कि सही निर्णय लेने से पहले जितना संभव हो उतना समय लेना महत्वपूर्ण है। 
 
आईसीसी ने बुधवार को कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप पर फैसला करने से पहले अभी एक महीने और इंतजार करेगा।ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के अहम सदस्य रिचर्डसन ने कहा कि अभी फैसला करने में किसी तरह की जल्दी नहीं है। 
 
रिचर्डसन ने कहा, ‘यह जानना हमेशा अच्छा होता कि भविष्य में क्या होने वाला है लेकिन फैसला करने के लिए हम जितना संभव हो उतना समय ले सकते हैं और यह महत्वपूर्ण है। फैसला करने की कोई जल्दी नहीं है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह सही फैसला है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने इस बीमारी को काफी अच्छी तरह से रोका है इसलिए इन गर्मियों में सामान्य स्थितियों में क्रिकेट के आयोजन को लेकर कुछ सकारात्मक माहौल बना है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिकी तैराकी कोचों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला