गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rameez Raja slams ECB after it pulls out of the tour
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (19:37 IST)

रमीज राजा ने कहा, इंग्लैंड न्यूजीलैंड को अपना समझा और इन्होंने धोखा दिया (वीडियो)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
इस्लामाबाद:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने इंंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अगले महीने इंग्लैंड की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे को रद्द करने की फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि बोर्ड ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह ईसीबी का बहाना है।

रमीज ने कहा, “ अपने क्रिकेट बिरादरी के सदस्य की प्रतिबद्धता से पीछे हटने को लेकर इंग्लैंड से बहुत निराश हूं। इंशाअल्लाह हम बने रहेंगे। यह पाकिस्तान टीम के लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने का एक संकेत है। ऐसा होने पर अन्य टीमें बिना किसी बहाने के पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए लाइनों में खड़ा होंगी। ”

रमीज ने ईसीबी के फैसले की आलोचना करते हुए पिछले दो अंग्रेजी समर क्रिकेट सत्रों में पाकिस्तान द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम ने पिछले सीजन कोरोना महामारी के शुरुआती चरण के दौरान सख्त बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) परिस्थितियों में इंग्लैंड में तीन टेस्ट और तीन टी-20 खेले थे, जिससे ईसीबी को बड़े वित्तीय नुकसान से बचने में मदद मिली।

रमीज ने कहा, “ कोरोना की स्थिति के दौरान इंग्लैंड की मदद के लिए हमने पिछले सीजन में जो भी बलिदान दिया, वह व्यर्थ गया, इसलिए हमने एक सबक सीखा है। यह बहुत ही निराशाजनक है। अब समय आ गया है कि इंग्लैंड हमारी मदद के लिए आगे आए, क्योंकि हमारी छोटी क्रिकेट बिरादरी भी यही करती है। ईसीबी के इस फैसले का दूरगामी प्रभाव हो सकता है और अन्य टीमें भी इसका अनुसरण कर सकती हैं। ”
उल्लेखनीय है कि ईसीबी ने अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के शारीरिक और मानसिक हित को प्राथमिकता का हवाला देते हुए सोमवार को इंग्लैंड पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का अगले महीने निर्धारित पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। रिपोर्टों में हालांकि यह भी कहा गया है कि ईसीबी को भी सप्ताहांत में वही सुरक्षा ब्रीफिंग दी गई थी जो पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड क्रिकेट को दी गई थी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
कुंबले को ना बनाना टीम इंडिया का कोच, पंजाब किंग्स का प्रदर्शन देख फैंस ने की डिमांड