शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England sceptical about the Pakistan tour
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (14:01 IST)

न्यूजीलैंड के बाद अब इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर भी छाए संकट के बादल

न्यूजीलैंड के बाद अब इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर भी छाए संकट के बादल - England sceptical about the Pakistan tour
लंदन:अक्तूबर में प्रस्तावित इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर अब ख़तरे के बादल मंडराने लगे हैं। न्यूज़ीलैंड ने इससे पहले सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान दौरा मैच शुरू होने के ठीक पहले रद्द कर दिया था, इसको लेकर इंग्लैंड भी अब दौरे पर पुनर्विचार कर रहा है।

इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम का 13 और 14 अक्तूबर को पाकिस्तान के रावलपिंडी में दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच प्रस्तावित है। इसके बाद महिला टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए पाकिस्तान में रुकेगी। लेकिन अब सुरक्षा कारणों की वजह से न्यूज़ीलैंड ने दौरा रद्द कर दिया है को इंग्लैंड भी इसपर विचार कर रहा है और अगले 24 से 48 घंटों में फ़ैसला करेगा।

इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमें पता है कि न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा सुरक्षा कारणों की वजह से रद्द कर दिया है। ऐसे में हमारी सुरक्षा एजेंसी जो पाकिस्तान में ही है और स्थिति को देखते हुए वह जैसा हमें बताती है, हम उसी हिसाब से अगले 24 से 48 घटें में इसपर फ़ैसला करेंगे।"

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए ये दौरा बेहद अहम है, 2005 के बाद से इंग्लैंड कभी भी पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है। लेकिन दो मैचों की ये सीरीज़ एक नई शुरुआत की तरह देखी जा रही है, पाकिस्तान ने भी लॉकडाउन के समय बायो बबल के अंदर इंग्लैंड में जाकर क्रिकेट खेला था।

इंग्लैंड टेस्ट टीम को भी अगले साल 2022 में पाकिस्तान दौरे पर जाना है, लेकिन उस दौरे को लेकर अभी कुछ कह पाना जल्दबाज़ी होगी। हालांकि इतना तो तय है कि अगर इस समय सुरक्षा कारणों से ये दौरा रद्द होता है तो इसका असर 2022 के टेस्ट दौरे पर भी पड़ सकता है।

इसके अलावा दौरा रद्द होने पर दोनों ही टीमों की टी20 विश्वकप तैयारियों पर भी साफ़ असर पड़ेगा।इससे पहले आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले खेले जाने के वक्त ही इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा भी शुरु होना था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को इस दौरे मे भाग लेने की हिदायत दी थी।

टीम के कप्तान इयॉन मॉर्गन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान भी हैं। अगर टीम प्लेऑफ मे पहुंचती तो उनका शामिल होना भी जरूरी होता। वैसे ज्यादातर इंग्लैंड के खिलाड़ी इस बार या तो चोट के चलते आईपीएल से बाहर है। या फिर अपना नाम वापस ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें
रवि शास्त्री ने किया इशारा, कोच के रूप में कार्यकाल नहीं बढ़ेगा आगे, दिया यह बयान