मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Police rules out the claims of Model Sapna Gill against Prithvi Shaw as Fabricated
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जून 2023 (14:01 IST)

पुलिस ने किया बड़ा दावा, Prithvi Shaw पर Sapna Gill के लगाए आरोप झूंठे

पुलिस ने किया बड़ा दावा, Prithvi Shaw पर Sapna Gill के लगाए आरोप झूंठे - Police rules out the claims of Model Sapna Gill against Prithvi Shaw as Fabricated
Prithvi Shaw Sapna Gill Case में एक बड़ी खबर सामने आई है। Social Media Influencer, Sapna Gill ने क्रिकेटर Prithvi Shaw पर छेड़छाड़ और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में FIR भी दर्ज की गई थी और मामला कोर्ट तक ले जाया गया था और अभी भी चल रहा है लेकिन 26 जून को पुलिस ने सपना के द्वारा पृथ्वी पर लगाए गए गंभीर आरोप कोर्ट को झूंठे बताए हैं। इस मामले के जांच अधिकारी ने सोमवार को मामले की सुनवाई कर रहे मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट सौंपी थी।

सपना गिल ने बैट से मारने और छेड़छाड़ समेत कुछ मामलों में फरवरी में अंधेरी की एक मजिस्ट्रेट अदालत के सामने IPC की धारा 354 (किसी महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 509 (किसी की शील भंग करने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य) और 324 (खतरनाक हथियारों या साधनों से स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत से हमला करने के लिए शॉ और उसके दोस्त आशीष यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए एक शिकायत दर्ज कराई थी।

Hotel के सामने हुआ था झगड़ा

यह पूरा मामला है 15 फरवरी का जब पृथ्वी शॉ अपने दोस्त के साथ Mumbai के Santacruz में एक फाइव स्टार होटल में डिनर करने गए थे।  उस वक़्त दो लोगों ने पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी ली थी, सेल्फी लेने के बाद फिर वही लोग कुछ लोगों को पृथ्वी के पास लेकर आए और सेल्फी खिचवाने को कहा लेकिन पृथ्वी ने उन्हें सेल्फी लेने से यह कहकर मना किया कि वे अपने दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं, बस इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। शॉ के दोस्त की शिकायत के आधार पर यह मामला सपना गिल समेत 8 लोगों पर दर्ज किया गया था जिसमे सपना गिल को गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन फिर सपना की जमानत हो गई थी।

पुलिस ने अदालत को बताया कि पब के सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चलता है कि गिल और उसका दोस्त शोबित ठाकुर नशे में थे और नाच रहे थे। पुलिस ने पास के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टावर की CCTV footage की भी जांच की। उन्होंने अदालत को बताया कि सपना अपने हाथ में बेसबॉल बेट लेकर पृथ्वी शॉ की कार का पीछा कर रही थी और उन्होंने क्रिकेटर शॉ की कार का शीशा भी तोड़ा था। अदालत ने पुलिस को पूरी घटना की फुटेज सौंपने को कहा और मामले को 28 जून तक के लिए स्थगित कर दिया।
ये भी पढ़ें
10 स्टेडियमों में 45 दिनों में खेले जाएंगें 48 वनडे विश्वकप मैच, अहमदाबाद में होगा पहला और फाइनल मैच