• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Paycut Indroduced for cricket players BCCI makes travelling by team bus manadatory
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 15 जनवरी 2025 (12:56 IST)

सैलरी कटेगी, टीम बस के साथ चलना होगा, BCCI खिलाड़ियों पर सख्त

Team India slip corden
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों से यह खबर आना शुरु हुई कि क्रिकेटरों की पत्नियों को भारतीय टीम के दौरे पर 2 हफ्ते से ज्यादा रुकना निशेध होगा। इसके साथ ही एक और खबर सामने आ रही है।

खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर वेतन में कटौती का भी प्रावधान बोर्ड ने जोड़ा है। यह कैसे अमल में लाया जाएगा यह देखना दिलचस्प होगा।


इसके अलावा टीम के कई खिलाड़ी बस में सफर करने से कतराते हुए पाए गए हैं। अब टीम बस में सफर करना अनिवार्य बना दिया गया है। इसका मतलब यह है कि भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को टीम होटल से स्टेडियम तक और फिर स्टेडियम  से टीम होटल तक बस में ही सफर करना पड़ेगा।
खासकर दौरों पर जब यह खबर आती है कि अमुक खिलाड़ी बाद में टीम से जुड़ेगा, यह  इस तरह का कुशासन रोकने के लिए उठाया गया एक संभवत कदम लगता है।

सूत्रों के अनुसार यह सारे कदम भारतीय क्रिकेट टीम की समीक्षा बैठक के दौरान लिए गए। इसके पीछे कोच गौतम गंभीर का हाथ बताया जा रहा है जो टीम की सितारा संस्कृति के खिलाफ है। हालांकि अगर यह नियम अमल में आ भी जाता है तो बोर्ड इस पर शायद ही कोई पुष्टि आने वाले महीनों में देगा।