मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI New Guidelines for Players Cricketers wives will not be able to stay for the entire tour
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (17:56 IST)

BGT हारने के बाद खिलाड़ियों की पत्नियों को लेकर BCCI ने लिया बड़ा एक्शन

क्रिकेटरों के साथ पत्नियों के दौरे पर लगाम कसना चाहता है BCCI

BGT हारने के बाद खिलाड़ियों की पत्नियों को लेकर BCCI ने लिया बड़ा एक्शन - BCCI New Guidelines for Players Cricketers wives will not be able to stay for the entire tour
BCCI New Guidelines for Players :  भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद कई अनुशासनात्मक कदम उठाने पर विचार कर रहा है जिसमें विदेशी दौरों में क्रिकेटरों की पत्नियों की उपस्थिति सीमित करना तथा कोच और खिलाड़ियों के मैनेजरों को टीम बस में यात्रा करने से रोकना शामिल है।
 
अगर बीसीसीआई यह फैसला करता है तो 45 दिन या उससे अधिक दिनों के दौरे पर खिलाड़ी अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को केवल 2 सप्ताह तक ही अपने साथ रख पाएंगे। अगर दौरा 45 दिन से कम समय का है तो यह अवधि एक सप्ताह की हो सकती है।
 
इसके अलावा खिलाड़ी विदेश दौरे के दौरान किसी अन्य वाहन में यात्रा नहीं कर सकते हैं और उन्हें टीम बस का ही उपयोग करना होगा। अधिकतर खिलाड़ी इस नियम का पालन करते हैं लेकिन कुछ अवसरों पर खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य अन्य वाहन का उपयोग कर लेते हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया दौरे के निराशाजनक प्रदर्शन पर बुलाई गई समीक्षा बैठक (BCCI review Meeting) में इन विषयों पर चर्चा की गई लेकिन इनमें से किसी को भी तुरंत प्रभाव से लागू नहीं किया गया है।
 
खिलाड़ियों और कोच के मैनेजरों का टीम बस में यात्रा करने का मुद्दा तब सामने आया जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कोचिंग स्टाफ के एक सीनियर सदस्य के मैनेजर को टीम बस में यात्रा करने की अनुमति दी गई। भारत पांच मैच की इस श्रृंखला में 1–3 से हार गया था।
 
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘ निजी मैनेजर के टीम बस में यात्रा करने से भ्रष्टाचार निरोधी इकाई के सदस्यों के कान भी खड़े हो जाते हैं। इस पर भविष्य में लगाम कसी जाएगी। जहां तक विदेशी दौरों में पत्नियों की उपस्थिति की बात है तो बैठक में इस पर चर्चा की गई और इस बारे में जल्द ही फैसला किया जाएगा। ’’
 
उन्होंने कहा,‘‘इसके अलावा सभी खिलाड़ियों और कोचों को टीम बस से ही यात्रा करनी चाहिए। हमेशा ऐसा होता रहा है लेकिन पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है कि खिलाड़ी अन्य वाहनों का भी उपयोग करने लगे हैं।’’


भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) टीम बस को लेकर बीसीसीआई के नए आदेश से हैरान हैं।
 
चोपड़ा ने एक्स पर लिखा , ‘‘सभी खिलाड़ियों को टीम बस में यात्रा करनी होगी, यह थोड़ा अजीब लगता है। क्या ऐसा कोई मानदंड नहीं था। अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो यह पता करना जरूरी है कि किसने इसे बदला और क्यों बदला। ’’

ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एक रिजर्व खिलाड़ी की पत्नी ने अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाया था जिसमें टीम से जुड़े पर्दे के पीछे के दृश्य भी दिखाए गए हैं और टीम बस में यात्रा के दृश्य भी शामिल हैं।
 
सूत्र ने बताया कि एक अन्य नियम जिसे लागू किया जा सकता है वह यात्रा के दौरान खिलाड़ियों के सामान से जुड़ा हुआ है। अगर किसी खिलाड़ी के सामान का वजन 150 किग्रा से अधिक होता है तो बीसीसीआई उस अतिरिक्त वजन का भुगतान नहीं करेगा। खिलाड़ी को इसका भुगतान स्वयं करना होगा।

इस समीक्षा बैठक में कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) सहित टीम प्रबंधन ने भी हिस्सा लिया।
 
भारतीय टेस्ट टीम का अगला विदेशी दौरा जून में होगा। भारतीय टीम पर इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। (भाषा)