महिलाओं को पॉवर दो तो वे बर्बाद कर देंगी, युवराज सिंह के पिता योगराज के कमेंट को लेकर बढ़ीं मुश्किलें
युवराज के पिता योगराज सिंह ने हिंदी भाषा को महिलाओं की भाषा बताया
(YouTube/@UNFILTEREDbySamdish)
Yograj Singh Interview : धाकड़ क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जिनका 2011 वर्ल्ड कप और 2007 टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा योगदान रहा था, के पिता, योगराज सिंह इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं और हाल ही में महिलाओं के लिए एक विवादास्पद टिपण्णी करने की वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। पूर्व क्रिकेटर योगराज ने अनफिल्टर्ड समदीश के एक इंटरव्यू में
हिंदी भाषा को महिलाओं की भाषा बताया।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि हिंदी भाषा ऐसी लगी है जैसी कोई महिला बोल रही हो, उन्होंने कहा जब इसे महिला बोलती है तो अच्छा लगता है लेकिन पुरुषों को पंजाबी जैसी भाषाएँ बोलना चाहिए। 66 वर्षीय युवराज सिंह के पिता योगराज ने कहा ', "जब पुरुष हिंदी बोलते हैं, तो ऐसा लगता है, 'कौन बोल रहा है, कैसा आदमी है।"
उन्होंने साथ में यह भी कहा कि 'महिलाओं को घर का मुखिया बनाया तो वे घर को बर्बाद कर देंगी। इंदिरा गांधी ने देश को चलाया तो उन्होंने सत्यानाश कर दिया। आप उन्हें उन्हें सम्मान और प्यार दें, लेकिन उन्हें कभी सत्ता न दें."
उनके ऐसे कमैंट्स ने सोशल मीडिया के एक वर्ग को आलोचना करने पर मजबूर कर दिया है, हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि योगराज सिंह को अपने विचार व्यक्त करने का पूरा अधिकार है।
एक यूजर ने लिखा "एक संकीर्ण मानसिकता वाले व्यक्ति का दुखद बयान।”
वहीँ दूसरे ने लिखा “योगराज सिंह ने जो कहा वह लाखों भारतीय पुरुषों को दर्शाता है। चारों ओर देखें - परिवार, दोस्त, समाज - स्त्री द्वेष (Misogyny) हर जगह है, हमारी संस्कृति में अंतर्निहित है। केवल इन्हें टारगेट मत करो; उस व्यवस्था को टारगेट करो जो महिलाओं का अपमान करना सामान्य बनाती है। यही असली समस्या है।
पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज गिल ने कहा कि पैनल यूट्यूबर समदीश भाटिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान युवराज सिंह के पिता योगराज द्वारा की गई लैंगिक टिप्पणियों के बारे में पूछताछ कर रहा है।
इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि वे कपिल देव के घर पिस्टल लेकर पहुंच गए थे। उनके इस बयान पर कपिल देव ने रिएक्शन भी दिया।