मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rajeev Shukla conveys lack of rift between Rohit Sharma & Gautam Gambhir
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (13:03 IST)

राजीव शुक्ला ने रोहित और गंभीर में किसी तरह के विवाद को लेकर किया खंडन

गौतम गंभीर और रोहित शर्माके बीच कोई मतभेद नहीं : BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला

राजीव शुक्ला ने रोहित और गंभीर में किसी तरह के विवाद को लेकर किया खंडन - Rajeev Shukla conveys lack of rift between Rohit Sharma & Gautam Gambhir
BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोमवार को भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया।शुक्ला ने वर्तमान में खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित का समर्थन भी किया।

भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा है और रोहित ने सीरीज के दौरान केवल 31 रन बनाए, जिस वजह से उन्हें सिडनी में पांचवें और अंतिम टेस्ट में खुद को बाहर रखना पड़ा था।

रोहित के खराब प्रदर्शन के बीच ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि गंभीर और उनके बीच मतभेद हैं।हालांकि, विराट कोहली सहित टीम के अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को लेकर भी मतभेद की अटकलें लगाई जा रही हैं।

शुक्ला ने हार के बाद, टीम की आलोचना पर सवालों के जवाब में कहा, “यह पूरी तरह से गलत बयान है। चयन समिति के अध्यक्ष (अजीत अगरकर) और कोच के बीच कोई मतभेद नहीं है, कप्तान और कोच के बीच कोई मतभेद नहीं है। यह सब बकवास है, जो मीडिया के एक वर्ग में फैलाया जा रहा है।”

व्यापक रूप से अटकलें लगाई जा रही हैं कि गंभीर ने वरिष्ठ खिलाड़ियों को या तो अच्छा प्रदर्शन करने या बाहर होने के लिए तैयार रहने का अल्टीमेटम दिया था।

शुक्ला ने कहा, “यह भी गलत है कि रोहित ने कप्तानी पर जोर दिया है। वह कप्तान है। फॉर्म में होना या न होना खेल का अभिन्न हिस्सा है। जब उन्होंने (रोहित) देखा कि वह फॉर्म में नहीं है, तो उन्होंने खुद को पांचवें टेस्ट से बाहर कर लिया।”शुक्ला ने यह भी कहा कि टीम के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए हाल ही में हुई समीक्षा बैठक पूरी हो गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आगे की राह और अच्छा करने के तरीके पर चर्चा की।’’ (भाषा)