शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India has been undefeated against England in ODI series played on home turf
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (15:58 IST)

44 सालों से इंग्लैंड से घरेलू वनडे सीरीज नहीं हारा भारत, ऐसा रहा फैंस का reaction

INDvsENG
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के झटके के बाद अब भारत को चैंपियन्स ट्रॉफी की तैयारियों में जुटना है। भारत को इंग्लैंड से इस माह 3 एकदिवसीय मैचों और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

भारत को खासकर एकदिवसीय मैचों का इंतजार है क्योंकि चैंपियन्स ट्रॉफी की तैयारियां खास नहीं हुई है। इससे पहले पिछले साल भारत ने जून में श्रीलंका के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचों की श्रंखृला खेली थी।

लेकिन इनमें से एक भी मैच भारत नहीं जीता था। पहला मैच टाई हुआ था और दूसरे और तीसरे मैच में भारत को हार मिली थी। चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचों में ही भारत को अपना खोया आत्मविश्वास पाना है।

इंग्लैंड की टीम 44 साल से भारत में एकदिवसीय श्रंखृला नहीं जीती है। साल 2001 की 6 वनडे मैचों की श्रंखृला को इंग्लैंड ने 3-3 से बराबर जरूर किया था। जिसमें एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने मैदान पर अपनी शर्ट उतार दी थी।

लेकिन भारतीय फैंस की मानें तो उनको लगातार बन रहे अनचाहे  रिकॉर्ड्स के कारण, इस बार उतने सुनिश्चित नहीं है कि टीम इस बार यह रिकॉर्ड टूटने नहीं देगी।