शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli and anushka sharma with vamika and akaay visits shri premanand ji maharaj
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (16:18 IST)

विराट और अनुष्का बच्चों संग प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे, जानें क्या बात हुई [VIDEO]

विराट और अनुष्का बच्चों संग प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे, जानें क्या बात हुई [VIDEO] - virat kohli and anushka sharma with vamika and akaay visits shri premanand ji maharaj
X/ Bhajan Marg

Virat Kohli Anushka Sharma Vrindavan : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का ख़राब प्रदर्शन देख उनके रिटायरमेंट की मांगे उठने लगी थी, 9 में से जब वे 8 बार ऑफ स्टंप की गेंद को छेड़ते हुए आउट हुए तब फैंस का गुस्सा और भी बढ़ गया था, उन्होंने विराट के जिद्दीपन की आलोचना की थी। उन्होंने विराट कोहली ने BGT 2024-25 में 9 पारियों में 23.74 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए। अब विराट कोहली हमें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलते दिखाई देंगे और उसके बाद हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी, लेकिन उस से पहले उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों, वामिका और अकाय के साथ वृन्दावन में श्री प्रेमानंद जी महाराज (Shri Premanand ji Maharaj) के दर्शन किए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो गया, इस वीडियो को भजन मार्ग ने शेयर किया है।  
 
 
वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचने के बाद उनके सामने झुककर उन्हें प्रणाम करते हैं, उसके बाद महाराज उनसे पूछते हैं कि मन प्रसन्न है? इस पर कोहली मुस्कुराते हुए अपना सिर हां में हिला देते हैं। 
 
इसके बाद अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज से सवाल भी पूछती नजर आईं। अनुष्का ने कहा ‘आप बस मुझे प्रेम भक्ति दे दो'। इस पर पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'बहुत बहादुर हैं क्योंकि संसार का यह सम्मान प्राप्त होने पर भक्ति की तरफ मुढ़ पाना कठिन होता है। हमें लगता है कि विशेष प्रभाव इन पर (कोहली पर) भक्ति का पड़ेगा।' इस पर अनुष्का ने कहा, 'भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है।'

फिर प्रेमानंद महाराज ने हंसकर कहा, भगवान के भरोसा पर रहो, नाम जपो और खूब प्रेम से और खूब आनंद से रहो।



विराट कोहली का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-05 में प्रदर्शन