'खुशफहमी में ना रहे भारत', ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कर रहे हैं फिटनेस पर काम
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins पैट कमिंस ने कहा कि वह विश्व कप से पहले सितंबर के अंत में INDvsAUS भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान कमिंस को ओवल टेस्ट के शुरुआती दिन चोट लगी थी लेकिन इसकी गंभीरता की पुष्टि मैच के बाद ही हुई। वह तब से अपनी बायीं कलाई पर एक पट्टी बांधे हुए हैं और उन्हें ठीक होने में लगभग छह सप्ताह का समय लगा है।
वह सात से 17 सितंबर के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिये दक्षिण अफ्रीका जायेंगे, हालांकि मैदान में उनकी वापसी की संभावना 22 सितंबर से भारत के विरुद्ध होने वाली वनडे सीरीज के दौरान ही है।कमिंस ने कहा, "स्थिति बहुत बुरी नहीं है। मैं दक्षिण अफ्रीका दौरे के अंत में वहां जाऊंगा, लेकिन संभवतः विश्व कप से पहले उन (भारत में) एकदिवसीय मैचों में खेलूंगा। कुछ और सप्ताह और मैं सही हो जाऊंगा।"
उन्होंने कहा, "पहले दिन जब चोट लगी तो दर्द हुआ। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो बहुत दर्द हुआ लेकिन मैंने यह नहीं सोचा कि यह इतना बुरा था। हर दिन के साथ दर्द थोड़ा बढ़ता गया, इसलिए मुझे पता लग गया था कि यह (समस्या) शायद मांसपेशियों की नहीं बल्कि हड्डी की है।"
कमिंस को पिछले साल वनडे कप्तानी के लिये एरोन फिंच के उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया गया था, लेकिन तब से उन्होंने टीम के छह मैचों में से केवल दो में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया है। वह टी20 विश्व कप के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच नहीं खेल पाये, जब जॉश हेज़लवुड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की। इसके अलावा कमिंस अपनी मां की मृत्यु के बाद भारत दौरे पर एक भी वनडे मैच नहीं खेल सके और स्टीव स्मिथ ने कंगारुओं की कमान संभाली।
कमिंस ने कहा, "वनडे मैचों के लिये कप्तानी में हमने थोड़ी-बहुत साझेदारी कर ली है। हम वहां (विश्व कप में) पहुंचेंगे, उस पर विचार करेंगे। अच्छी बात यह है कि हमारे पास कुछ विकल्प हैं।"
(एजेंसी)