शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan opener Saim Ayub makes it to the preliminary list for Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 15 जनवरी 2025 (19:16 IST)

पाक सलामी बल्लेबाज को चोट के बाद भी मिलेगा चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने का मौका

पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने चैम्पियंस ट्रॉफी की प्रारंभिक टीम में अयूब को चुना

पाक सलामी बल्लेबाज को चोट के बाद भी मिलेगा चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने का मौका - Pakistan opener Saim Ayub makes it to the preliminary list for Champions Trophy
पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने दाहिने टखने की चोट से उबर रहे सलामी बल्लेबाज सईम अयूब को अगले महीने होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिये पाकिस्तान की प्रारंभिक टीम में चुना है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन यह तय है कि इसमें शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, फखर जमां और शादाब खान जैसे सितारे हैं।

एक जानकार सूत्र ने कहा कि चयनकर्ताओं ने सईम को शामिल किया है हालांकि अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं है।प्रारंभिक टीम में बदलाव 13 फरवरी तक किये जा सकते हैं।

सईम इस समय पीसीबी के खर्च पर लंदन में इलाज करा रहे हैं।सूत्र ने कहा ,‘‘ सईम अभी भी लंदन में हैं क्योंकि अगर डॉक्टर कहते हैं तो वह रिहैबिलिटेशन वहीं शुरू करेगा और डॉक्टर देख भी सकेंगे कि वह ठीक हो रहा है या नहीं। अगर इस सप्ताह अंतिम टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर कहते हैं कि रिहैबिलिटेशन लाहौर में हो सकता है तो वह लौट आयेगा।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड में खो खो को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है भारतीय समुदाय