गुरुवार, 13 नवंबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan earns a close victory over Srilanka in a late fightback
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 12 नवंबर 2025 (15:32 IST)

पहले वनडे में पाकिस्तान की श्रीलंका पर 6 रनों से रोमांचक जीत

Pakistan
PAKvsSL एकदिवसीय कप्तान शाहीन अफरीदी के लिए कप्तानी की शुरुआत बेहतर हुई है। पहले दक्षिण अफ्रीका से एकदिवसीय जीत और फिर श्रीलंका से 6 रनों की करीबी जीत। रावलपिंडी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए। टी-20 के कप्तान सलमान आगा ने नाबाद 105 रन बनाए वह भी 87 गेंदो में। वानिंदू हसरंगा ने सर्वाधिक 54 रन देकर 3 विकेट दिए।
श्रीलंका की शुरुआत बेहतरीन रही लेकिन हारिस राउफ के स्पैल में 3 विकेट लेने के बाद टीम की लय बिगड़ गई। ओस के कारण गेंदबाजी कठिन थी लेकिन लंका की गलतियों के कारण पाक मैच में बना रहा। वानिंदू हसरंगा ने बल्ले से भी अर्धशतक जड़ा और 49वें ओवर तक टीम को मैच में रखा। 59 रन बनाने के बाद जब उनका विकेट गया तो मैच बस ऑपचारिकता ही रह गया था। श्रीलंका 9 विकेट के नुकसान पर 293 रन ही बना सकी। हारिस राउफ ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

श्रीलंका ने को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पांचवें ओवर में सैम आयुब (छह) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बाबर आजम फखर जमान के साथ दूसरे विकेट के लिय 54 रन जोड़े। 18वें ओवर में वानिंदु हसरंगा ने फखर जमान (32) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मोहम्मद रिजवान (पांच) और बाबर आजम (29) का भी वानिंदु हसरंगा ने शिकार किया। एक समय पाकिस्तान ने 95 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिये थे।

ऐसे संकट के समय आगा सलमान और हुसैन तलत की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 138 रन जोड़ कर पाकिस्तान की पारी को संभाला। 44वें ओवर में महीश तीक्षणा ने हुसैन तलत (62) को आउट कर श्रीलंका को पांचवी सफलता दिलाई। आगा सलमान ने 87 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 105 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें’प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

300 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए पुथम निसंका और कामिल मिशारा की सलामी जोड़ी ने 85 रन जोड़ कर अच्छी शुरुआत की। 12वें ओवर में हारिस रउफ ने पहले कामिल मिशारा (38) और फिर कुसल मेंडिस (शून्य) को आउट कर श्रीलंका को दोहरा झटका दिया। रउफ का अगला शिकार पुथम निसंका (29) बने।

इसके बाद सदीरा समराविक्रमा और कप्तान चरित असलंका ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। पाकिस्तान गेंदबाजी आक्रमण के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। सदीरा समराविक्रमा (39), चरित असलंका (32), जनित लियानगे (28), कामिंडु मेंडिस (नौ) और दुश्मांता चमीरा (सात) रन बनाकर आउट हुये।

श्रीलंका का नौवां विकेट 49वें ओवर में वानिंदु हसरंगा 52 गेंदों में (59) रन के रूप में गिरा। श्रीलंका टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 293 रन ही बना सकी और छह रनों से मुकाबला हार गई। महीश तीक्षणा 18 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे।पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने चार विकेट लिये। फहीम अशरफ और नसीम शाह को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद नवाज ने एक बल्लेबाज को आउट किया।