शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. pakistan bowler Saim Ayub trolled brutally after his imitation of Suryakumar Yadav’s catch failed miserably
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (17:42 IST)

सूर्यकुमार यादव के कैच की नकल करने चला था यह पाकिस्तानी गेंदबाज, बुरी तरह हुआ ट्रोल

सूर्यकुमार यादव के कैच की नकल करने चला था यह पाकिस्तानी गेंदबाज, बुरी तरह हुआ ट्रोल - pakistan bowler Saim Ayub trolled brutally after his imitation of Suryakumar Yadav’s catch failed miserably
(Credit : X)

Saim Ayub Suryakumar Yadav Catch : सूर्यकुमार ने जिस तरह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में डेविड मिलर का कैच लिया था उसे कोई क्रिकेट प्रेमी नहीं भुला पाएगा, वो एक ऐसा मोमेंट था जिस वक्त भारतीय टीम ने जीत अपने पाले में करली थी। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का सूर्यकुमार का यह कैच भारतीय फैंस के लिए वो चीज़ है जिसकी हाईलाइट वे सोने से पहले देखना चाहेंगे ताकि उन्हें सुकून भरी नींद आ सके।

सूर्यकुमार के उस कैच के बाद कई क्रिकेटरों ने उसे दोहराने की कोशिश की लेकिन हालही में एक पकिस्तानी गेंदबाज ने जब वैसा करना चाहा तो उसका खूब मजाक बना।  
 
हाल ही की एक घटना में, एक पाकिस्तानी क्रिकेटर सईम अयूब (Saim Ayub) ने सूर्यकुमार के कैच को कॉपी करने की कोशिश की, और अजीब बात तो यह है कि गेंद उनके हाथ में आने के बाद भी उन्होंने यह प्रयास किया जो बेकार गया।  
 
यह घटना फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में पैंथर्स (Panthers) और डॉल्फ़िन (Dolphins) के बीच चैंपियंस कप 2024 (Champions Cup 2024) मैच के दौरान हुई।
 
 
 डॉल्फिन्स पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में जब मुहम्मद अखलाक ने उसामा मीर की गेंद पर ऊंचा शॉट लगाया, लॉन्ग ऑफ पर तैनात अयूब ने गेंद को सफलतापूर्वक पकड़ लिया, लेकिन सूर्यकुमार की नकल करने की कोशिश में उन्होंने बॉल को सीमा रेखा से बाहर फेंक दिया, जिससे बल्लेबाज को 6 रन मिले।
 
अयूब की मिसफील्डिंग और कैच लेने की नाकाम कोशिश के कारण वे सोशल मीडिया पर ट्रॉल्लिंग का शिकार बने और उनका सोशल मीडिया पर खूब मजाक बना।
X (पूर्व Twitter) पर उड़ा मजाक