शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar praises Rajasthan School girl's smooth, effortless Zaheer bowling, Zaheer too reacts
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (12:41 IST)

लेडी जहीर खान, तेंदुलकर ने राजस्थान की बच्ची की गेंदबाजी की तारीफ की, जहीर भी हुए कायल

लेडी जहीर खान, तेंदुलकर ने राजस्थान की बच्ची की गेंदबाजी की तारीफ की, जहीर भी हुए कायल - Sachin Tendulkar praises Rajasthan School girl's smooth, effortless Zaheer bowling, Zaheer too reacts
X

Sachin Tendulkar Praises Sushila Devi : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में गांव की एक बच्ची के शानदार गेंदबाजी एक्शन की तारीफ करके भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) से उनकी तुलना की और जहीर भी उसकी तकनीक के कायल हुए बिना नहीं रहे।
 
तेंदुलकर ने शुक्रवार को X (पूर्व Twitter) पर राजस्थान की सुशीला मीना का वीडियो साझा किया जो बाएं हाथ से शानदार तेज गेंदबाजी कर रही थी और उसके बेहतरीन एक्शन में जहीर के एक्शन की झलक मिल रही थी।
 
तेंदुलकर ने जहीर को वीडियो में टैग किया। उन्होंने लिखा ,‘‘ शानदार। देखने में मजा आया। सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में तुम्हारी झलक है जहीर। क्या तुम्हे भी लगता है।’’

जवाब में जहीर ने लिखा ,‘‘ बिल्कुल। मैं भी सहमत हूं। इसका एक्शन इतना प्रभावी और शानदार है। काफी प्रतिभावान लग रही है।’’

राजस्थान के प्रतापगढ जिले के छोटे से गांव रामेर तालाब पिपलिया की रहने वाली 12 वर्ष की सुशीला पांचवीं कक्षा की छात्रा है और क्रिकेट की शौकीन है। उनका गेंदबाजी एक्शन खासकर गेंद फेंकने से पहले कूदना जहीर की गेंदबाजी शैली की याद दिलाता है।
 
तेंदुलकर और जहीर के बीच सोशल मीडिया की इस बातचीत पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और कारपोरेट जगत से सुशीला की ट्रेनिंग के लिए मदद का प्रस्ताव भी आया है।  

ये भी पढ़ें
रिंकू सिंह के फैंस के लिए खुशखबरी, आखिरकार मिल गई कप्तानी