• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. On Virat Kohli and Rohit sharma retirement, Agarkar said, it is difficult to fill their void, it is an opportunity for others
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 24 मई 2025 (16:19 IST)

कोहली ने इस महीने ठाना था कब लेंगे रिटायरमेंट, अगरकर ने कहा प्रॉयोरिटी एक नई टीम को तैयार करने को दी गई

india test squad for england 2025
चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने शनिवार को स्वीकार किया कि टॉप क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पैदा हुई कमी को पूरा करना मुश्किल है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि इंग्लैंड के आगामी दौरे पर अन्य खिलाड़ी जिम्मेदारी उठाएंगे। रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी जबकि कोहली ने 12 मई को संन्यास लिया।
 
अगले महीने 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद अगरकर ने मीडिया से कहा, ‘‘जब क्रिकेट के दिग्गज संन्यास लेते हैं तो यह हमेशा मुश्किल होता है। उनकी जगह भरना बहुत बड़ा काम है। लेकिन इसे देखने का एक तरीका यही है कि यह दूसरों के लिए एक मौका है। ’’

इन दो सुपरस्टार की जगह बाएं हाथ के युवा साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) और अनुभवी करुण नायर (Karun Nair) को टीम में शामिल किया गया है।
 
अगरकर ने खुलासा किया कि कोहली ने पिछले महीने संभवत: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनसे संपर्क किया था और टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की इच्छा व्यक्त की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘विराट ने अप्रैल के शुरू में (बीसीसीआई - चयन समिति से) संपर्क किया था और उन्हें लगा कि उन्होंने अपना सब कुछ दे दिया है। अगर उन्हें लगता है कि वे खुद के निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतर सकते तो आपको उनका सम्मान करना चाहिए। ’’
 
पिछले एक साल में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोहली और रोहित दोनों के पारंपरिक प्रारूप में भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं जिसका उदाहरण 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा रहा।

Rohit Jaiswal

 
कोहली ने पर्थ में शतक बनाकर धमाकेदार शुरुआत की लेकिन फिर उनका बल्ला शांत पड़ गया और दौरे के अंत में वह पांच टेस्ट मैचों में 23 के औसत से 190 रन ही बना पाए।
 
वहीं रोहित पहले टेस्ट के बाद टीम में शामिल हुए थे, उनका भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उन्होंने पांच टेस्ट पारियों में 6.2 के औसत से सिर्फ 31 रन बनाए। वह सिडनी में पांचवें और अंतिम टेस्ट से भी बाहर रहे।
 
सीरीज की गंभीरता को देखते हुए कोहली और रोहित से इंग्लैंड दौरे तक रुकने के लिए मनाने की कोशिश की गई तो इस सवाल पर अगरकर ने काफी स्पष्ट रूप से कहा कि आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-27) के लिए एक नई टीम बनाना प्राथमिकता है।
 
उन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की ही तरह बातों को दोहराते हुए कहा, ‘‘जब कोई खिलाड़ी संन्यास लेने का फैसला लेता है तो यह फैसला उसका होता है। संन्यास एक व्यक्तिगत फैसला होता है। यह एक नया डब्ल्यूटीसी (WTC Cycle) चक्र है और आप एक टीम बनाने में मदद करने के लिए सभी चीजों को देख रहे हैं। ’’
 
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि कोहली विदाई सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना चाहते थे लेकिन अगरकर ने इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा। उन्होंने बस इतना कहा कि टेस्ट क्रिकेट से दूर जाने का फैसला पूरी तरह से इस स्टार बल्लेबाज का था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘जब कोई फैसला करता है तो यह हमारा नहीं होता। हमारा काम किसी खिलाड़ी को चुनना है। लेकिन जब कोई दिग्गज (दो बड़े क्रिकेटर) संन्यास लेता है तो उनकी जगह को भरना मुश्किल होगा। ’’  (भाषा)
ये भी पढ़ें
303 पारी के हीरो करुण नायर की वापसी, मेहनत, सब्र और किस्मत ने दिया साथ