शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. No one has complete confidence in ultra edge, but Jaiswal hit it says Cummins
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 (12:57 IST)

उसने अपना सर झुका दिया था, यशस्वी जायसवाल के विवादित विकेट पर पैट कमिंस का बयान

उसने अपना सर झुका दिया था, यशस्वी जायसवाल के विवादित विकेट पर पैट कमिंस का बयान - No one has complete confidence in ultra edge, but Jaiswal hit it says Cummins
Pat Cummins on Yashasvi Jaiswal Wicket : आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सोमवार को कहा कि अल्ट्रा एज (Ultra Edge) तकनीक पर पूरा भरोसा जताना मुश्किल है, लेकिन वह इस बात पर सहमत थे कि उनकी गेंद भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बल्ले को छूकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) के पास पहुंची थी।
 
जायसवाल तब 84 रन पर खेल रहे थे जब उन्होंने कमिंस की शार्ट पिच गेंद को पुल करने की कोशिश की लेकिन वह कैरी के पास चली गई।

मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने ऑस्ट्रेलिया की अपील को ठुकरा दिया इसके तुरंत बाद कमिंस में रिव्यू लिया। SNICKO Meter (आवाज की रीडिंग दिखाने वाली तकनीक) पर कोई हरकत नहीं दिखने के बाद भी तीसरे अंपायर सैकत शरफुद्दौला (Saikat Sharfuddoula) ने जायसवाल को आउट करार दिया।
 
सैकत ने स्निको में कोई हरकत नहीं दिखने के बावजूद जायसवाल के बल्ले या ग्लव्स से टकराकर गेंद के ‘डिफ्लेक्ट (दिशा में मामूली बदलाव)’ होने का हवाला देकर उन्हें आउट करार दिया। इसके बाद इस मामले को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई लेकिन कमिंस ने कहा कि गेंद भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से लगकर गई थी।

UNI

 
कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की चौथे टेस्ट मैच में 184 रन से जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह साफ लग रहा था कि उसने गेंद को हिट किया है। हमने आवाज सुनी और गेंद की दिशा में बदलाव भी देखा। इसलिए यह पूरी तरह से स्पष्ट था कि उसने गेंद को हिट किया। हमने जैसे ही रिव्यू लिया आप देख सकते हैं कि उसने अपना सर झुका दिया था। यह इसकी स्वीकृति थी कि उसने गेंद को हिट किया है। आप स्क्रीन पर भी देख सकते थे कि उसने गेंद को हिट किया है।’’


कमिंस ने हालांकि स्पाइक का पता लगाने में अल्ट्रा एज के लिए इस्तेमाल की जा रही तकनीक की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त की।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ अल्ट्रा-एज... मुझे नहीं लगता कि किसी को इस पर पूरा भरोसा है और वास्तव में बहुत कुछ नहीं दिखा, लेकिन सौभाग्य से यह दिखाने के लिए पर्याप्त अन्य सबूत हैं कि यह स्पष्ट रूप से सामने आ गया है।’’
 
कमिंस ने मैच के बारे में कहा कि पहले सत्र में उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने पहले सत्र में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर तीन विकेट पर 33 रन हो गया।
 
उन्होंने कहा,‘‘पहले सत्र में वास्तव में हमने बेहतरीन गेंदबाजी की। हमारे किसी भी गेंदबाज ने एक भी खराब गेंद नहीं की। मुझे नहीं पता कि उनकी (भारत) क्या रणनीति थी लेकिन हमने उन्हें वापसी करने के बहुत मौके नहीं दिए।’’
 
कमिंस ने इस जीत को 2023 एशेज के दौरान एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी करीबी जीत के बराबर बताया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह (जीत) सबसे ऊपर है। एजबेस्टन (2023) की जीत काफी खास थी और मुझे लगता है कि यह काफी हद तक उसकी बराबरी पर है।’’  (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
90 रन और 6 विकेट, पैट कमिंस ने कोहली से दुगने रन बनाए और सिराज से दुगने विकेट लिए