शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nitish Kumar Reddy lone wicket taker for India as he scalps both Openers
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (18:19 IST)

इंग्लैंड के ओपनर्स लगातार तीसरी पारी में फेल, नीतिश ने लिए दोनों के विकेट

लंच से पहले नीतीश कुमार रेड्डी ने दिलाई भारत को दोहरी सफलता

Ben Duckett
ENGvsIND तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को भोजनकाल से पहले तेज गेंदबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने 14वें ओवर में इंग्लैंड के दो विकेट झटककर भारत को दोहरी सफलता दिलाई। भोजनकाल तक इंग्लैंड ने दो विकेट पर 83 रन बना लिये हैं।आज यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में बेन डकेट (23) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद रेड्डी ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए इसी ओवर की आखिर गेंद पर जैक क्रॉली (18) को भी पंत के हाथों आउटकर भारत को एक ही ओवर में दोहरी सफलता दिलाई।

नीतीश कुमार रेड्डी 2002 के बाद इस तरह अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटकने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। 2002 के बाद अब तक केवल दो भारतीय तेज गेंदबाजों ने पुरुष टेस्ट मैचों में पारी के अपने पहले ओवर में दो बार विकेट लेने का कारनामा किया हैं। इरफान पठान ने 2006 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी। आज नीतीश कुमार रेड्डी ऐसा करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
भोजनकाल तक इंग्लैंड ने दो विकेट पर 84 रन बना लिये है और जो रूट 24 और ऑली पोप 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें
जो रूट 99 रनों पर, इंग्लैंड भारत के खिलाफ 250 पार