गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England wins the toss and elects to bat against India at Lords
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (15:30 IST)

लगातार तीसरा टॉस हारे शुभमन गिल, लॉर्ड्स पर इंग्लैंड ने चुनी बल्लेबाजी

India
ENGvsIND इंग्लैंड ने गुरुवार को टॉस जीतकर भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।आज यहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर कहा कि वे पहले बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम में माहौल अच्छा है। हम लॉर्ड्स में 2-1 से आगे निकलने के लिए जोर लगायेंगे। टीम में एक बदलाव है जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है।

वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि सुबह उन्हें थोड़ा असमंजस था कि क्या करें और शायद वे पहले गेंदबाजी करते। उन्होंने कहा कि पहले दिन के पहले सत्र में विकेट कुछ मूवमेंट कर सकता है। गेंदबाज आत्मविश्वास से लबरेज हैं। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ। एक बल्लेबाज के तौर पर आप हमेशा स्वयं से उम्मीद करते हैं कि आप प्रतियोगिता के बीच में होंगे। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।(एजेंसी)
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत एकादश : यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, करूण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्‍मद सिराज।

इंग्‍लैंड एकादश : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्‍टोक्‍स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्‍स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।
ये भी पढ़ें
अपने ही जूनियर से खो बैठे जो रूट नंबर 1 टेस्ट होने का ताज