गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Craig Fulton assures of resurgent hockey India in Asia Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (14:07 IST)

7 मैचों में रिकॉर्ड हार के बाद कोच ने ली जिम्मेदारी, एशिया कप में नहीं होगा ऐसा

हॉकी कोच फुल्टन ने प्रो लीग में हार की जिम्मेदारी ली, एशिया कप की तैयारी में जुटे

India-Pakistan
भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने प्रो लीग के यूरोपीय चरण में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी ली।इस हार के साथ ही अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए इस प्रतियोगिता के माध्यम से क्वालीफाई करने की भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं।  फुल्टन ने चीजों को ‘सुधारने’ के साथ  एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर विश्व कप में जगह बनाने का वादा किया।

भारतीय टीम भुवनेश्वर में  प्रो लीग के आठ घरेलू मैचों के बाद 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थी, लेकिन यूरोपीय दौरे पर वह सिर्फ तीन अंक ही जोड़ पाई। टीम नौ टीमों की लीग में आठवें स्थान पर रही।फुल्टन ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने टीम को शायद उस तरह से तैयार नहीं किया जैसा उसे करना चाहिए था। हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमें हिम्मत दिखानी होगी और जवाबदेह बनना होगा। मैं इसे ठीक करना चाहता हूं। हमारे खिलाड़ी भी जानते हैं कि वे इसमें सुधार कर सकते हैं।’’

भारत को विश्व कप में स्वत: क्वालीफाई करने के लिए प्रो लीग की तालिका में शीर्ष पर पहुंचना था लेकिन टीम को लगातार सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा। यह भारतीय पुरुष टीम के लिए किसी भी प्रतियोगिता में अब तक की सबसे लंबी हार का रिकॉर्ड है।उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए काफी निराशाजनक समय था क्योंकि हम उनमें से कुछ मैच जीतने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।’’

कोच ने कहा, ‘‘हमने अभी ब्रेक लिया है और हमें पता है कि किन क्षेत्रों में सुधार करना है। हमें दबाव झेलने के तरीके और अपने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के साथ विरोधी टीम के पेनल्टी कॉर्नर के खिलाफ बचाव को मजबूत करना है। इससे बड़ा अंतर आता है।’’

भारतीय टीम को एशिया कप से पहले अपने खेल में सुधार करना होगा। एशिया कप का आयोजन राजगीर में 27 अगस्त से सात सितंबर तक होगा।इसका खिताब जीतने वाली टीम 2026 पुरुष विश्व कप का टिकट पक्का करेगी। इस विश्व कप का आयोजन 14 से 30 अगस्त तक नीदरलैंड और बेल्जियम में होगा।

फुल्टन ने कहा, ‘‘ शत प्रतिशत, यह हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। हम अगले सोमवार (14 जुलाई) को शिविर शुरू कर रहे हैं और फिर हम अगस्त-सितंबर में टूर्नामेंट होने तक अभ्यास करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम एशिया में नंबर एक बने रहना चाहते हैं। हमें अन्य टीमों का सम्मान करना होगा लेकिन हम जानते हैं कि हमें प्रो लीग से सुधार करने और अपनी जीत की राह पर वापस आने पर काम करना है। यह हमारे लिए एक रोमांचक दौर है।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
लगातार तीसरा टॉस हारे शुभमन गिल, लॉर्ड्स पर इंग्लैंड ने चुनी बल्लेबाजी