गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand to send security delegation to Pakistan ahead of T20 series
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 25 फ़रवरी 2024 (16:36 IST)

पाकिस्तान में सीरीज से पहले सिक्योरिटी टीम भेजेगा न्यूजीलैंड

पाकिस्तान ने 2022-23 सत्र में ऑस्ट्रेलिया की एक बार जबकि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की दो-दो बार मेजबानी की

पाकिस्तान में सीरीज से पहले सिक्योरिटी टीम भेजेगा न्यूजीलैंड - New Zealand to send security delegation to Pakistan ahead of T20 series
PAK vs NZ T20 Series : न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZ) इस साल अप्रैल में होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला (PAK vs NZ) से पहले एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजेगा।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के करीबी एक विश्वसनीय सूत्र ने पुष्टि की कि प्रतिनिधिमंडल में निजी सुरक्षा विशेषज्ञ रेग डिकेसन (Reg Dickason) और न्यूजीलैंड खिलाड़ी संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी हीथ मिल्स (Heath Mills) शामिल होंगे।
 
हाल के वर्षों में जब शीर्ष स्तरीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है तो डिकेसन ICC और अन्य क्रिकेट बोर्डों के नियमित सुरक्षा सलाहकार रहे हैं।
 
पाकिस्तान ने 2022-23 सत्र में ऑस्ट्रेलिया की एक बार जबकि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की दो-दो बार मेजबानी की।
 
सूत्र ने कहा, ‘‘प्रतिनिधिमंडल मार्च की शुरुआत में लाहौर और रावलपिंडी का दौरा करेगा जहां संभवत: मैच होंगे।’’
 
न्यूजीलैंड टीम का दौरा आईसीसी भविष्य दौरा कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है और यह उन पांच टी20 मैचों के बदले में हैं जो पाकिस्तान ने इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड में खेले थे।


सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल मैच स्थलों और टीम होटलों का दौरा करेगा और मेहमान टीम के लिए सुरक्षा योजनाओं की निगरानी के लिए सरकार और सुरक्षा अधिकारियों से भी मुलाकात करेगा।
 
सितंबर 2021 में न्यूजीलैंड की सीमित ओवरों की टीम सुरक्षा खतरे के कारण श्रृंखला में कोई भी मुकाबला खेले बिना रावलपिंडी से स्वदेश लौट गई थी।
 
टीम को स्वदेश वापस बुलाने का निर्णय न्यूजीलैंड सरकार ने उच्चतम स्तर पर लिया जिसने इसे एक गंभीर खतरे के रूप में देखा।
 
बाद में 2022-23 सत्र में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान लौटने पर टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के बाद एक और सीमित ओवरों की श्रृंखला में हिस्सा लिया। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
रांची टेस्ट में चला अश्विन-कुलदीप का जादू, इंग्लैंड दूसरी पारी में 145 रन पर ऑलआउट