इंग्लैंड ने पहली बार सीरीज में बढ़त बनाई, भारत 307 रन पर सिमटा
IND vs ENG 4th Test 1st Inning : ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के 90 रनों की पारी की मदद से भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को वापसी का प्रयास करते हुए पहली पारी में 307 रन बनाए और इंग्लैंड की बढ़त को 46 रन तक सीमित किया।
राजकोट में डेब्यूकरते हुए 46 रन बनाने वाले जुरेल ने दबाव का अच्छी तरह से सामना करते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 90 रन की पारी खेली और अपना पहला अर्धशतक जड़ा।
जुरेल ने Kuldeep (28) के साथ आठवें विकेट के लिए 76 और पदार्पण कर रहे Akash Deep (09) के साथ नौवें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की।
जुरेल ने 96 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद Shoaib Bashir (119 रन पर पांच विकेट) और Tom Hartley (68 रन पर तीन विकेट) की इंग्लैंड की स्पिन जोड़ी के खिलाफ कुछ बड़े शॉट खेले।
जुरेल ने हार्टले की गेंद पर एक रन के साथ अर्धशतक पूरा किया। उन्हें 59 रन के स्कोर पर Ollie Robinson ने जीवनदान दिया जिसके बाद उन्होंने बशीर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा।
बाएं हाथ के स्पिनर हार्टले ने हालांकि उन्हें बोल्ड करके शतक से वंचित किया। वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे।
इससे पहले बशीर ने आकाश को पगबाधा करके अपने दूसरे टेस्ट में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट चटकाए।
भारत ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर 219 रन से की। जुरेल और कुलदीप ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया।
असमान उछाल वाली पिच पर कुलदीप ने प्रतिबद्धता के साथ बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंद का सामना किया। उन्होंने स्ट्राइक को अच्छी तरह रोटेट भी किया।
James Anderson (48 रन पर दो विकेट) ने नीची रहती गेंद पर कुलदीप को बोल्ड करके उनकी पारी का अंत किया। (भाषा)